झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मार्च)

न  होगी खाटला बैठके और न ही होगी चैपाले गा्रम पंचायतों के पास पैसा नही- सरकार हो चुकी कंगाल
  • प्रेसवार्ता में कलावती भूरिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

jhabua news
झाबुआ---जिला पंचायत में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रदेश सरकार को अडे हाथ लेते हुए गा्रम पंचायतों में सरकार की कथित किसान विरोधी नीति का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को मुख्यमंत्री ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है । पिछले साल-डेढ सालों से किसी भी गा्रम पंचायत को पैसा नही मिल रहा है । सरपंच गण दुखी होकर लंबित भुगतानों के लिये अपना मुंह छिपाते घुम रहे है । पंचायत के लोगों का उन्हे कोपभाजन बनना पड रहा है ं मनरेगा में किये गये कार्यो का 30 करोड का भुगतान अभी तक पेंडिंग है वही मस्टर भुगतान के भी 15 करोड की राशि सरकार की ओर से नही भेजी जाने के चलते गा्रम पंचायतों के सरपंचों को काफी परेश्द्याानिया झेलेना पडती है । गा्रम पंचायतों में हुए 10-10 लाख के कामो को चालू कर दिया गया था किन्तु प्रदेश की सरकार ने आज तक पंचायतों एवं मजदूरों की खाते मे रकम जमा नही कर है । इन्दिरा आवास योजना के 28 करोड 20 लाख रूपये अभी तक सरकार ने भुगतान नही किये है । जिन आवासों का काम पूरा करवा लिया है उसके हितगा्रही  भुगतान के लिये अकारण ही परेशान हो रहे है । निराश्रितों को मिलने वाले पेंशन की योजना जो कांग्रेस सरकार ने शुरू की है उसके तहत प्रदेश की सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है तथा करोडो की रकम का आज तक भुगतान नही हुआ है । सुश्री भूरिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे अंचल में  पेयजल की व्यवस्था चोपट हो चुकी है । गा्रमीण अंचलों में सरपंच एवं गा्रमीणजन हेडपंपो के खनन के लिये आवेदन लेकर यहां से वहां भटक रहे है और पीएचई विभाग पाईप नही होने का बहाना बना कर पेयजल संकट को और अधिक गहराने मे लगी हुई है । प्रदेश के मुख्यमंत्री बार बार केवल घोषणायें कर रहे है किन्तु एक भी  घोषणा धरातल पर नही दिखाई दे रही है । साजिश के तहत मुख्यमंत्री प्रदेश में पंचायती राज ही समाप्त करने को तुले हुए है । सुश्री भूरिया ने गा्रमीण अंचलों में शौचालय निर्माण में हो रही धंदली का जिक्र करते हुए कहा कि सरपंचों ने अपनी गा्रम पंचायतों में  उधारी मे काम तो करवा लिये किन्तु आज तक उन्हे शौचालय निर्माण के पैसों के लिये भटकना पड रहा है । उधार वाले सरपंचों को परेशान कर रहे है । कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे हाथो हाथ भुगतान हो जाता था जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गा्रम पंचायतों के  हर प्रकार के भुगतान रोक कर पंचायती राज व्यवस्था को चैपट करने मे कोई कसर बाकी नही रखी है । सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पंचायत विरोधी कदमें की कंाग्रेस पाटी एवं सभी सरपंचगण प्रखर विरोध करते है । गा्रमीण लोगों को उनकी मजदुरी नही मिलने से जिले का सांस्कृतिक पर्व भगोरिया वे मना नही पारहे है । बच्चों के लिये पर्व पर मिठाई तक नही ला पारहे है । बहिन बेटियों की खुशियों पर ग्रहण लगाया जारहा है । पैसों के अभाव में गा्रमीण बच्चों की स्कूली फीस भी जमा नही करा पारहे है । मुख्यमंत्री भगोरिया मनाने आने वाले थे किन्तु कांग्रेस के डर के कारण उन्होने कार्यक्रम का निरस्त कर दिया है । कलावती ने आगे कहा कि  सरपंचों को जब तक मूलभूत एवं पंच परमेश्वर योजना का पैसा नही मिल जाता तब तक कोई भी सरपंच मुख्यमंत्री को झाबुआ जिले में आने नही देगें । जिले भर में भगोरियों को काला दिवस के रूप् में मनाया जावेगा । उन्होने जिले के साथ किये जारहे सौतेले व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि 400 से 500 से अधिक कुटिरे निरस्त कर दी गई है । सरकार 70 हजार में पक्का आवास कनाने की बात करती है जो किसी भी स्थिति में व्यावहारिक एवं संभव नही है । जबकि एक यात्री प्रतीक्षालय ही 3 से 4 लाख मे निर्मित होते है । उन्होने केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  आत की स्थिति मे मकान पानी रोजगार कुछ भी नही मिल रहा है । उन्होने होली पर्व को काला दिवस के रूप  में मनाने की बात कहते हुए कहा कि होली के बाद पूरे जिले एवं प्रदेश में एक साथ सरपंचगण भूखहडताल पर बैठ कर भाजपा सरकार का विरोध दर्ज करायेगें । कलावती ने कहा कि अब जिले में सरकार की नाटकबाजी नही चलने दी जावेगी तथ कोइ्र भी खाटला बैठक या चैपालों में सरपंच शामील नही होगें और ना ही गा्रमों में इनका आयोजन होने दिया जावेगा । कलावती के कहा कि लोकसभा चुनाव में हार का बदला मुख्यमंत्री द्वारा लिया जारहा है ।सरकार की जनविरोधी बातों को पूरा जिला जानचुका है और अगले सभी चुनावों में भाजपा का सुपडा साफ किया जावेगा । कलावती ने कहा कि प्रदेश के पंचायत सचिवों की हडताल चल रही है, स्वास्थ्य कर्मी एवं अध्यापक आन्दोलन कर रहे है सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय उनकी सेवायें समाप्त करने की धौस दे रही है  ।यदि प्रदेश सरकार ने किसी की भी सेवायें समाप्त की तो हम कोर्ट तक जायेगें और उन्हे उनका हक्क दिलायेगें । इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता हर्षभट्ट ने भीमुख्यमंत्री पर एक भी घोषणा पूरी नही करने का आरोप लगाया तथा कांग्रेस के आन्दोलन के भय से उन्होने झाबुआ जिले मे आने का कार्यक्रम निरस्त किया है । आचार्य नामदेव ने भी राजपत्रित अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारियों की सरकार से नोराजगी का जिक्र करते हुए  पंचायत सचिवों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए सरकार की नीति के चलते गा्रम पंचायतों का विकास अवरूद्ध करने का आरोप प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाया। कलावती भूरिया ने प्रधानमंत्री सडक योजना में घटिया सडक निर्माण एवं भ्रष्टचार का जिक्र करते हुए व्याप्त भ्रष्टाचार के तहत किसी भी आफीस मे बिना लिये दिये काम नही होने तथा हर जगह भ्रष्टाचार होने की बात कहीं । जिले के स्वास्थ्य विभाग में 300 से 400 पद रिक्त होने  तथा शिक्षकों के 400 पद खाली रहने की बात कहते हुए कलावती ने सरकार की विफलता के कारण आम लोगों को परेशानी का जिक्र भी किया ।  प्रेस वार्ता में  पूर्व विधायक वालसिंह िमेडा, शंकरसिंह भूरिया,हेमचंद डामोर, गेदालभाई भी उपस्थित थे वही जनपद के सभी सरपंचगण भी प्रेसवार्ता के समय उपस्थित थे जिन्होने कलावती की बातों का समर्थन किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक बालसिंह मेडा, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, गंेदलाल डामोर, जिला कांगे्रस प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, कांगे्रस नेता शंकरसिंह भूरिया,सरपंच जवसिंहखेडी, जामसिंह चारोलीपाडा, भूरसिंह देवझिरी, बाबू गडवाडा, मानाभाई, बापू आमली फलिया, साहदर फुलदावडी, गुलाब नवापाडा, कलसिंह नरवालिया, नाना जनपद सदस्य ,केहरसिंह भूरिया, बहादुर सरपंच गुलाबपुरा, केमता डामोर, छीतू भूरिया नवापाडा, वरसिंह परमार रोटला, धन्ना सरपंच हत्यादली, बाबू सरपंच, आम्बा माछलिया, फतेसिंह भाभर, गुलाबसिंह भाभोर नवापाडज्ञ, बद्रीलाल छायनपाडा,सामू कुवाझर, भारु मावी चारोलीपाडा, हुकमसिंह डामोर चारोलीपाडा, वीरेन्द्र निनामा, अध्यक्ष सरपंच संघ पेटलावद, रमेष मेढा, अध्यक्ष सरपंच संघ,रानापुर, राजेष भाभर सरपंच कलदेला, शंकर डामोर छोटी धामनी,षम्सु डामोर सूजापुरा, गेवा डामोर, सेमलपाडा, गंगाराम सिंगार पेटलावद, रतनसिंह वाकला,नानकिया बबेरिया, विक्रम वसुनिया, गोपाल भूरिया, मोतीसिंह वसुनिया, कुवंरसिंह, अंतरसिंह वास्कला, सहित अनेक उपसरपंच एवं जनपद सदस्य उपस्थित थे ।  

भारतीय जनता पार्टी उत्साह के साथ मनायेगी भगोरिया, विधायक के नेतृत्व में आयोजित बैठक मे लिय गया निर्णय

jhabua news
झाबुआ---विधानसभा क्षेेत्र झाबुआ में आज से प्राांभ होने वाले भगोरिया पर्व को उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये जाने के लिये मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के आवासीय कार्यालय पर विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आज बुधवार केा कल्याणपुरा में शनिवार को रानापुर में  रविवार को झाबुआ शहर में तथा मंगलवार को पिटोल  में बृहद भगोरिया पर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जावेगा । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार भगोरिया हाट में आसपास की गा्रम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान किया जावेगा तथा ढोल मांदल के साथ आकर्षक भव्य गैर का आयोजन होगा । बैठक में बताया गया कि रविवार को झाबुआ में आयोजित होने वाला भगोरिया पर्व  विशेष रूप् से आकर्षण का केन्द्र रहेगा  जिसमें सरपंचों के सम्मान समारोह एवं भव्य आकर्षक गैर निकले जाने के अलावागुजरात के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जावेगा । बैठक में पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रवीणा सुराणा, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भील सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश अजनर, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, हरू भूरिया, पार्षद सईदुल्लाखान, विजय चैहान, संजय शाह, हरबन डामोर, नरेन्द्र पंवार बहादूर हटिला सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

म्ुाुख्यमंत्री का कल्याणपुरा भगोरिया आगमन का कार्यक्रम हुआ निरस्त, विधायक बिलवाल ने दी जानकारी

झाबुआ---प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान आज 16 मार्च को भगोरिया पर्व में शामील होने के लिये कल्याणपुरा पधारने  का कार्यक्रम सीधी, सतना,छिंदवाडा,विदीशा,ग्वालियर आदि जिलों अत्यधिक ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों के नुकसान होने पर मुख्यमंत्री से 16 मार्च के लिये तय किये गये सभी कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए इन क्षेत्रों में भ्रमण कर किसानों के प्रति अपने संवेदना एवं शासन स्तर से उनकी फसलों की नुकसानी की प्रतिपूर्ति हो सकें इसके लिये भ्रमण करेगें । विधायक शांतिलाल बिलवाल के अनुसार मुख्यमंत्री ने अगामी  दिनों में जिले में आयोजित होने वाले भगोरियों में सहभागिता करने का आश्वासन दिया है । मुख्यमंत्री का आज कल्याणपुरा में भगोरिया में शामील होने का कार्यक्रम निरस्त हो चुका है । श्री बिलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के अनुसार उन्होने भगोरिया एवं होली पर्व  पर समस्त जिलेवासियों को पर्व की बधाईया दी है तथा होलिकोत्सव शांति एवं सदभावना के साथ संपन्न होने की कामना व्यक्त की है ।

कर्मचारियों की हडताल का पूर्व विधायक ने किया समर्थन
  • भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के चलते पूरा प्रशासन हुआ ठप्प- लगाया आरोप

झाबुआ/ मेघनगर---प्रदेश भर में प्रशासनिक काम काज पूरी तरह ठप्प पड चुका है । स्वास्थ्य विभाग, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मचारियों द्वारा पिछले एक पखवाडे से अधिक समय से अपनी जायज मांगों एवं समान काम समान वेतन सहित भविष्यनिधि सुविधा एवं वेतनमान में युक्तियुक्तिकरण को लेकर किये जारहे आन्दोलन एवं हडताल के कारण जहां गा्रम पंचायतों में गा्रमीणजनों को परेशानिया झेलना पड रही है, मरीजों को अस्पतालांें में  उपचार नही मिल पारहा है, गा्रमीण क्षेत्रों में प्रसूति प्रकरणों को दर दर भटकना पड रहा है, बच्चों का टीकाकरण नही हो पारहा है, गा्रम पंचायते विरान दिखाई दे रही है, किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ सरकार की हटधर्मिता के कारण नही मिल पारहा है । विकासमूलक कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुके है और इसके बाद भी प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार कर्मचारियों की जायज मांगोंको अनदेखा कर रही है । कर्मचारी संगठनों से बातचित करने के लिये प्रशासन एवं सरकार नुमाइंदे चुप्पी साधे हुए है ऐसे में पूरे प्रदेश में अराजकता वाली स्थिति भाजपा की सरकार ने उत्पन्न कर दी है । जबकि कर्मचारीवर्ग अपने मौलिक अधिकारों के तहत मांगों को पूरा करने के लिये हर तरह के जतन करने के बाद भी उनकी आवाज को दबाया जारहा है । तथा प्रदेशस्तरीय अधिकारी फरमान जारी करके उनकी नौकरिया समाप्त करने की धौंस दे रहे है तथा नोटिस जारी कर रहे है । इस प्रकार के प्रदेश की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का कांग्रेस पार्टी पूरजोर विरोध करती है। उक्त वक्तव्य पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार जो अपने आप को कर्मचारी हितैषी बताने को हमेशा आगे रही है के द्वारा तानाशाही रवैया अपना कर उनकी जायज मांगों को नजर अंदाज किया जारहा है । उन्होने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों एवं पंचायत कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि सरकार ने तत्काल इनकी मांगों को पूरा नही किया तो कांग्रेस पार्टी भी इन कर्मचारियों के समर्थन में सडक पर उतर कर आन्दोलन करने मे पीछे नही रहेगी । पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में पूरी प्रशासनिक व्यवस्था ठप्प पड चुकी है, भगोरिया एवं होलीका पर्व के होने के चलते इनके त्यौहारों को बिगाडने के किसी भी कदम को कांग्रेस सहन नही करेगी तथा कर्मचारियों के हितों के लिये अपना समर्थन जारी रख करके जंगी आन्दोलन करके प्रदेश सरकार की कथनी एवं करनी के बारे में जनता को बताने में कोई कमी नही रखेगी ।

सहायक उप निरीक्षक लोकेन्द्र खेड़े को पत्रिका जज्बा पुलिस एवाॅर्ड-2016 से सम्मानित 

jhabua news
झाबुआ--- पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक लोकेन्द्र खेड़े, तैनात थाना यातायात झाबुआ को वर्ष 2015 के दौरान पुलिस सेवा(इंदौर रेंज-जिला झाबुआ) में विशिष्ट योगदान के लिये यातायात प्रबंधन श्रेणी के द्वितीय पुरूस्कार से दिनांक 12 मार्च 2016 को आनंद मोहन माथुर सभाग्रह, विजय नगर इंदौर में आयोजित समारोह में मान0 वित्त मंत्री, मध्य प्रदेश शासन श्री जयंत मलैया द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजय सिंह सुप्पहिया, यूनिट हेड, पत्रिका समाचार पत्र एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, अ0अ0पु0 झाबुआ श्री एस0आर0परिहार, अ0अ0पु0 थांदला श्री एन0एस0रावत, अ0अ0पु0 पेटलावद श्री राकेश व्यास, उप पुलिस अधीक्षक अजाक झाबुआ श्री आर0आर0अवास्या, वैज्ञानिक अधिकारी श्री रामसिंह मुजाल्दा, र0नि0 श्री के0एल0मीणा, था0प्र0कोतवाली झाबुआ निरी0 अनिल सिंह ठाकुर, था0प्र0 यातायात झाबुआ रामसिंह मालवीय, पु0अ0 कार्यालय, र0के0, थाना यातायात, थाना कोतवाली झाबुआ एवं जिला झाबुआ के समस्त पुलिस स्टाॅफ ने बधाई दी है।

जनसुनवाई में लगी आवदेकों की भीड

jhabua news
झाबुआ---आज शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में विधवा श्रीमती पुजली एवं रादी पति मनू निवासी नवापाडा माछलिया तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रकमा पति तानसिंह निवासी ग्राम राजपुरा तहसील मेघनगर ने परिवार सहायता एवं विधवा पेंशन दिये जाने के लिए आवेदन दिया। धूमसिंह पिता वीरसिंह निवासी ग्राम डुंगरा धन्ना तहसील झाबुआ ने घर में घरेलू विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बाद भी विद्युत मण्डल द्वारा बिजली बिल दिये जाने की शिकायत की। चांदू निनामा निवासी ग्राम वडलीपाडा तहसील झाबुआ ने पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जोने पर आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। मिलजी पिता मडिया निवासी उण्डवा तहसील थांदला ने सिंचाई के लिए 2 वर्ष का पैसा एडवांश भरने के बाद भी सिंचाई के लिए पानी नहीं दिये जाने से गेहूॅ की फसल सूख जाने पर पैसा वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कालू पिता मलजी निवासी नवापाडा तहसील मेघनगर ने कपिलधारा कूप की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। पुलिस कन्ट्रोल रूम के पास पुलिस विभाग द्वारा बनाई जा रही बाउन्ड्री वाल के कारण पेयजल पाईपलाइन फूट जाने से 15 दिवस से पानी नहीं आने की शिकायत कालोनी वासिंयो ने की। भूतबयडा सचिव निलंबित, रोजगार सहायक की होगी सेवा समाप्त ग्राम भूत बयडा ब्लाक राणापुर के ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत सचिव श्री कैलाश पंचाल एवं रोजगार सहायक श्री विरेन्द्र डामोर द्वारा कपिल धारा कूप योजनान्तर्गत हितग्राहियो से राशि लेने एवं मटेरियल का भुगतान सामाग्री प्रदाता को न करते हुवे अन्य व्यक्ति के खाते में करने की शिकायत की। जनसुनवाई में त्वरित निर्णय लेते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सचिव भूतबयडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया। ग्राम झावलिया के ग्रामीणो ने पाटडी नदी पर बैराज बनवाने के लिए आवेदन दिया।

उपभोक्ताओं अपने अधिकारो को पहचाने-- विधायक
  • 15 मार्च को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

jhabua news
झाबुआ---आज 15 मार्च 2015 को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन विपणन सहकारी समिति मर्यादित बसंत कालोनी झाबुआ के परिसर में किया गया है। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये नापतौल, आॅयल कंपनी, खाद्य एव औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य विभाग द्वारा प्रर्दशनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अलवा, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री राम बरडे, श्री दुबे, जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा गहरवाल अतिथि किरण शर्मा, श्री राठौर सहित उपभोक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झाबुआ विधायक श्री शांति लाल बिलवाल ने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकार को पहचाने, दुकानदार से पक्का बिल ले, सामान के पैकेट पर लिखी हुई जानकारी को पढे और सही गुणवत्ता का सामान ही खरीदे, दुकानदार के बांट एवं तराजू की भी जांच करे ताकि वो कम सामान देकर आपको ठगे नहीं यदि कोई ढ़गी करे तो तुरंत उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज करे। अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सबोधित किया। जागरूक उपभोक्ता बनें, अधिकार जाने कार्यक्रम में अतिथियों ने उपभोक्ताओ को बताया कि जागरूक बने आपको अधिकार है किसी भी उत्पाद या सेवा के बारे में जानने का। अधिकार है किसी भी तरह की खरीददारी से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी लेने का। अधिकार है किसी भी वस्तु या सेवा के चयन करने का। अधिकार है आपकों एमआरपी मूल्य, एक्सपायरी तिथि, वजन, मात्रा जानने का। अधिकार है खतरनाक असुरक्षित वस्तु अथवा सेवा से सुरक्षित रहने का। अधिकार है कि आपकी बात पूरी सुनी जाए। अधिकार है वस्तु या सेवा से संतुष्ट न होने पर शिकायत करने का। अधिकार है गुणवत्ता चिन्ह जैसे कि आईएसआई मार्क, एगमार्क, हाॅलमार्क की जाॅच करे यदि आपको कोई ठगता है, तो शिकायत करे। शिकायत कहाॅ करे राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नं. 1800-11-4000 पर। राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन्स(क्षेत्रीय भाषाओं में) जिला उपभोक्ता फोरम में रूपये 20 लाख तक की शिकायत के लिए राज्य उपभोक्ता आयोग में रूपये 20 लाख से 1 करोड तक की शिकायत के लिए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अलावा ने किया। कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अब लोकन भी अतिथियो द्वारा किया गया।

जिले के किसानो को सिखाई जा रही खेती की नवीन तकनीक

झाबुआ----उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 01 मार्च से किसान सभाओं का शुभारंभ हो गया है। जो 15 अप्रैल तक चलेगी। किसान सभाओं के कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन एक निर्धारित रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। सभाओं में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारीता, जल संसाधन इत्यादि किसानो से जुडे विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा जिला प्रमुखों द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। कृषि वैज्ञानिको और विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को खेती से आय बढाने के लिए खेती की नवीन तकनीकी जानकारी दी जा रही है। किसान सभाओं के दौरान कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वस्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना, फसलो की नवीन कृषि पद्धति, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, जल संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कृषि प्लान की जानकारी दी जा रही है। आज 15 मार्च को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम संदला, आमलीपठार, रामा विकासखण्ड के सिलखोदरी एवं बलोला, थादंला विकासखण्ड के खांदन, उदयपुरिया, पेटलावद विकासखण्ड के रायपुरिया, जामली, एवं मेघनगर विकासखण्ड के तलावडी में ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

संविदाकर्मी अपने कत्र्तव्य पर नहीं लौटे तो होगी सेवा समाप्त

झाबुआ---महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम के अंतर्गत पदस्थ संविदाकर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल की जा रही है। इस संबंध में म0प्र0 राज्य रोजगार गांरटी परिषद भोपाल द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ हडताल पर चल रहे समस्त ग्राम रोजगार सहायकों को तत्काल सूचना पत्र के माध्यम से अनिवार्य रूप से अवगत कराये कि यदि वे अगले कार्य दिवस में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होते है तो ऐसी दशा में उनकी संविदा सेवा समाप्त कर दी जावेगी। तत्काल सूचना पत्र जारी कर तामिल कराकर हडताल से वापस न आने की दशा में हडताल पर चल रहे संविदाकर्मियों की संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के लिए सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी ने सभी जनपद सीईओं को निर्देशित किया है।

आपसी रंजिश मे घर मे लगाई आग

झाबुआ--- फरियादिया करमाबाई पति मकन चारेल, उम्र 46 वर्ष, निवासी चैखवाडा ने बताया कि आरोपी दिपा बारिया, निवासी चैखवाडा ने फरि0 को बोला तेरा आदमी ने हमारे आदमी रसुल को मार दिया ह,ै कहां है तुम्हे हम गांव में नहीं रहने देगें कहकर मकान में आग लगा दी, जिससे घर में रखा अनाज जल गया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 42/16, धारा 294,435, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी दिलु पिता वसना भाबोर, निवासी नारंदा ने फरि0 को तुझे औरत बनाउंगा, कहकर बुरी नीयत से हाथ पकडा। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 55/16, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लै0अप0सेबां0सं0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बोलेरो की चोरी का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादि गोपाल पिता गोविन्द्र प्रजापति, उम्र 42 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि आरोपी हेमु पिता बाबुसिंह डामोर, उम्र 23 वर्ष निवासी मेघनगर का फरि0 के घर बोलरो गाडी खडी कर चोरी की नीयत से घुसा था। फरि0 के जागने पर पडोसियों के आवाज देकर बुलाया व सभी ने मिलकर आरोपी को पकडा, बोलेरो जप्त की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 45/16, धारा 457,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डुबने से मोत

झाबुआ--- फरियादी जवरिया पिता माना चरपोटा, उम्र 50 वर्ष, निवासी कानाकुंआ ने बताया कि भुरीबाई पति मकना चरपोटा, उम्र 23 वर्ष, निवासी कानाकुआ की कुंए के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 08/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात घायल की मोत

झाबुआ---  फरियादी मुकेश पिता बाबुलाल भूरिया, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड बाॅय सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक अज्ञात पुरूष उम्र 40 वर्ष की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 19/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

परीक्षा देने गइ लडकी घर नही लोटी

झाबुआ--- फरियादी सागरसिंह पिता रोकडिया गाडरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी नरवाली ने बताया कि लडकी उम्र 21 वर्ष निवासी नरवाली कक्षा 07 वीं श्रेणी सुधार की परीक्षा देने कालीदेवी जाने का कहकर गयी थी। जो घर वापस नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 28/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: