झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 मार्च)

उत्साह उल्लास से मना भगोरीया
  • परंपरागत के साथ आधुनिक परिधान मे सज कर आए युवक युवतिया 

jhabua news
पारा---आदिवासी संस्कृति का होली के पुर्व साप्ताहिक हाट बाजार मे सात दिनो तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरीया गुरुवार को पारा मे उत्साह व उल्लास के साथ जेार शोर से लगा। जहा सुबह से ही ग्रामीण अंचलो से युवक युवतिया सजधज कर अपने परंपरागत वेशभुषा के साथ आध्ुनिक परिधान मे ढोल मांदल कि थाप पर नाचते गाते हुए आने लगे थै। ज्यादा तर युवक युवतिया एक जेसे परिधान मे थे। अंचल मे वर्ष मे अपने अपने क्षेत्र मे एक दिन का लगने वाला भगोरीया मेले मे उत्साह चरम पर था। व्यापारीयो ने महिने भर पहले से भगोरीया को लेकर तेयारीया शुरु कर दी थी। लंेकिन क्षेत्र का पहला भगोरीया होने के कारण व्यापारीयो निराशा हाथ लगी।व्यपार नही के बारबर था।व्यापारी लोग दिन भर खाली हाथ बेठे रहे वही ठंडाई कुलफी आईसके्रम का धंधा अच्छा चला। पारा के खेल मेदान पर दबंगो का कब्जा होने के कारण भगोरीया का मेला नगर के मेन बाजार व पुराने तालाब मे लगाया गया जहा सेकडो की तादाद मे झुले चकरी व बच्चो के मनोरंजन के साधन आए।वही पान कुलफी आईस्क्रीम सेव भजिए मिठाई चश्मे नारीयल माजम कांकडी खजुर सोन्दर्य प्रसाधन के सामान कपडे आदी की दुकाने भी बहुत मात्रा मे लगी थी। दोपहर के बाद भगोरीया मेला परवान चढा नगर मे जिधर देखेा भीड ही भीड हर कोई भगोरीया की मस्ती मे नाचते गाते कुर्रराटी मारते हुए झुम रहा था। क्षेत्र के विभिन्न संगठनो व पंचायत ने पीने के पानी की व्यवस्था भरपुर रखी थी। वही पुलिस प्रशासन ने करिब दो दर्जन जवानो, घुडसवार,सेनिक व कोटवार के साथ फलेग मार्च किया व कही कोई अप्रिय घटना नही घटने दी पारा के चोकी प्रभारी बी आर बघेल अपने दलबल सहीत लगातार भगोरीये की सुरक्षा व्यवस्था का जयजा ले रहे थे।

jhabua newsझुले चकरी पर उमडी भीड--- भगोरीया मे झुले चकरी मोत का कुआ आदी विशेष अकृषण का केन्द्र थे सभी पर सुबह से ही भीड लगी थी हर कोई  झुलने के लिए लाईन मे खडा था।झुला मे झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। झुलो के रेट बहुत ज्यादा होने बावजुद भी झुलने वालो की भीड कम नही थी बच्चो सहीत यूवक युवजियो ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आनद लिया वही मोत के कुए मे कार मोटर सायकल की रेस भी कम रोमांचकारी नही थी। 

पान का हे विशेष महत्व---भगोरीया मेले मे पान का विशेष महात्व हे बताया जाता हे कि भगोरीया मे पान खाना व खिलाना बहुत जरुरी हे बिना पान खाये भगोरीया नही माना जाता ।इसलिए सभी लोग एक दुसरे को पान खिला कर अपना प्रेम प्रर्दशीत करते हे। चाहे व किसी भी उमं्र का हो विशेष कर नव युवक युवतियो द्वारा भगोरीया की मस्ती मे एक दुसरे को पान खिला कर अपने प्रेम प्रदर्शीत करने का एक अलग ही मजा हे। 

राजनितिक दलो ने निकाली गेर---भगोरीया मे दोनो प्रमुख दल सत्ताघारी भाजपा व कांग्रेस ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते हुए पारंपारीक रुप से ढोल मांदल के साथ गेर निकाली। कां्रगेस की गेर करिब सो मांदलो के साथ क्षेत्रीय सांसद कातीलाल भुरीया,जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भुरीया,पुर्व विधायक वालसिह मेडा कल्पना भुरीया विक्रांत भुरीया प्रकाश राका रुपसिह डामोर कांेमल सिह डामोर,सलेल पठान,रशीद खा, राकेश कटारा सहीत अनेक पंच सरपंच तडवी के साथ विशाल निकली। कांग्रेस ने पारा के भगोरीया मे अपना अघोंषित रुप से शक्ति प्रदर्शन करने के साथ यह संदेश देने कि कोशीश की कि कांग्रेस आज फिरसे ग्रामीण अंचल मे अपनी पकड मजबुत कर पुराना इतिहास दोहराने की स्थीति मे आगई हे।सांसद भंुरीया ने मस्ती के इस माहोल मांदल बजाने से अपने आप को रोक नही पाए। वही भाजपा ने चार पांच मादलो व डीजे साउड के साथ जनपद सदस्य कुवर गजेन्द्र सिह राठोर सरपंच उकार सिह डामोर सरदार सिह डावर, क्षेत्रीय विधयक के भाई जसवंत सिह भुरीया राजेश पारगी को लेकर निकाली जिसमे बमुश्किल करिब दो-चार सो के लगभग ग्रामीण जन थे।इससे पुर्व दोनो ही राजनितिक दलो ने अपनी यहा आए सभी जन प्रतिनिधि तडवी पंच सरपंच आदी का स्वागत साफा पहना कर किया।  

महिला योग परिवार ने तिलक होली का किया आयोजन

झाबुआ---होली पर्व पर सुखे रंगो से केवल तिलक होली खेलने का सन्देश महिला योग समिति द्वारा गायत्री मंदिर कालेज मार्ग पर आयोजित महिलाओं को योगाभ्यास के दौरान दिया गया । इस अवसर पर योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को होली पर्व के दौरान पानी के दुरूपयोग  को रोकने का आव्हान करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की एक एक बुंद का महत्व है । पानी का जितना कम उपयोग होगा हमे आगामी दिनों में पानी की किल्लत का सामना नही करना पडेगा । होलिकोत्सव के दौरान भी पर्व को सादगी के साथ मनाया जाने तथा पानी की बर्बादी से बचने का आव्हान करते हुए सुश्री रूकमणी वर्मा ने कहा कि इस होली पर केवल गुलाल, अबीर एवं प्राकृर्तिक रंगों से केवल तिलक लगा कर ही होली खेली जावे तथा होली पर्व को मर्यादित तरिके से मना कर हम पर्व के सन्देश को सार्थक कर सकते है। इस अवसर पर योगाभ्यास करने आई सभी महिलाओं श्रीमती मधु जोशी, श्रीमती ज्योति जोशी, जरीना अंसारी, शिवकुमारीसोनी, साधना वास्केल, गायत्री सस्तिया, जयश्री गोयल, लीलावती बहिन, रोचना खंडेलवाल, ममता जैन, चंदा धाकरे को सुश्री वर्मा द्वारा प्रतिकात्मक रूप  से गुलाल का तिलक लगा कर होली मिलन पर्व मनाया और सभी को पर्व की शुभकामनायें दी । इस अवसर पर ग्रीष्मकाल में पानी की तलाश में भटकने वाले परिन्दों के लिये प्रत्येक घर पर छायादार एवं खुले स्थान पर पानी की सकोरे या पात्र लगाने तथा इसमें नियमित रूप  से पानी की आपूर्ति बनाये रखने का भी महिला योग परिवार की सदस्याओं ने संकल्प लिया तथा होलिकोत्सव पर किसी भी स्थिति में केमिकल्स युक्त रंगों का उपयोग नही करने का निश्चय भी किया गया ।

जिला पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में पेंशनर हित पर हुई चर्चा

झाबुआ---जिला पेंशनर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को थांदला गेट स्थित पेंशनर कार्यालय एकलव्य भवन में सायंकाल आयोजित की गई जिसमें संगठन के सदस्यगणों ने सहभागिता की । बैठक में पेंशनर हितों पर वृहद चर्चा के दौरान वित तीन माह की गतिविधियों पर संगठन के अध्यक्ष रतनंिसंह राठौर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई तथा वरिष्ठ पेशनर मांगीलाल सोलंकी एवं बालमुकुन्सिंह चैहान द्वारा दिये गये सुझावों को क्रियान्वित करने का सर्वानुमति से निर्णय भी लिया गया । संगठन के प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  बैठक में 19  माह के एरीयर राशि तथा 32 माह  के एरीयर राशि को लेकर  लिये गये निर्णयानुसार प्रदेश शसन को पुनः पत्र भेज कर स्मरण कराया जावेगा वही न्यूनतम पेंशनरुपये 3025 के बढा कर इसे 3500 रुपये किये जाने के लिये शासन से मांग की जावेगी । साथ ही प्रदेश के पेंशनरों को 70 साल की आयु पर 10 प्रतिशत एवं 75 साल की आयु पर 15 प्रतिशत एवं 80 वर्ष या उससे अधिक आयु होने पर 20 प्रतिशत बढाई जाने के लिये मांग की गई । ज्ञातव्य है कि पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों को 70 वर्ष की आयु के बाद 10 प्रतिशत पेंशन अधिक मिलती है । इसलिये वृद्ध पेंशनरों के हित में इस तरह की बढोत्री करने की मांग भी बैठक में की जाकर प्रदेश सरकार से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया । बैठक में एमसी गुप्ता, पुष्पेन्द्र व्यास, श्रीनाथंिसंह चैहान, एके भानपुरिया, मंागीलाल राठौर, भी उपस्थित थ । कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरिया ने किया ।

आयोजन के बाद साफ एवं सुंदर दिखा कालेज मैदान, मार्निग क्लब ने दिया साधुवाद

झाबुआ---पिछली 14 एवं 15 मार्च को शिवगंगा द्वारा स्थानीय कालेज मैदान पर शिवजी का हलमा कार्यक्रम के तहत विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । तथा पूरे मैदान में झांकी के अलावा बडे बडे टंैट लगाये गये थे जिसमें हजारों गा्रमीणों ने एकत्रित होकर सहभागिता की थी । कालेज मैदान जो मार्निग वाॅक करने वालों का मुख्य स्थान है वही कई खिलाडी भी प्रतिदन प्रातः एवं सायंकाल यहा खेल की प्रेक्टिस करते है । हजारों लोगों के भाजन आदि की व्यवस्था भी शिवगंगा ने यही की थी । कार्यक्रम के समापन के बाद ऐसा महसूस हो रहा था कि आये दिन यहां होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तरह यहां गंदगी पसर जायेगी तथा मैदान की सुंदरता प्रभावित होगी । किन्तु शिवगंगा ने अनुकरणीय काम करके कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तुरन्त ही  पूरे मैदान को पूरी तरह साफ करवा दिया तथा एक भी कचरा नही होने तथा मैदान की सुंदरता बनी रहने को लेकर उनको साधुवाद किया है । मार्निंग क्लब के जितेन्द्र सोलंकी, संतोष जी, महेन्द्र शर्मा, कमलेश पटेल, राजेन्द्र सोनी, कांतिलाल भूरिया, संतोष जी ,सीताराम डामोर, आदि ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवगंगा न मैदान कीे स्वच्छता एवं सुंदरता को बनाये में जो भूमिका निभाई इसकी सभी को अनुकरण करना चाहिये । साफ एवं स्वच्छ मैदान देख कर खिलाडियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है ।

जिला अधिकारियो ने संभाली एक-एक गाॅव की कमान
  • कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने किया गाॅवों में मोर्निंग फाओअप
  • सुबह पांच बजे से हुआ मार्निग फालोअप 

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी आज प्रातः 5 बजे से थांदला ब्लाक के ग्रामीण क्षैत्रो में पहुॅचे एवं मार्निग फाओलप कर ग्रामीणो को खुले में शौच नहीं करने की समझाईश दी ग्रामीण क्षेत्रो में घूम-घूम कर शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणो ने गाॅव को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया। थांदला ब्लाक की 52 ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की तर्ज पर कार्यक्रम बनाकर जिला अधिकारियों को एक-एक गाॅव सौपा गया। उनके उपर सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किये गये।  जिला अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी आज 17 मार्च को प्रातः 5 बजे आवंटित गांव में पहुॅचे एवं गाॅव में मार्निंग फलोअप किया एवं ग्रामीणो को समझाईश दी कि वे खुले में शौच ना करे। भोपाल से आये श्री मैथ्यु लुकवास टीम लीडर मध्यप्रदेश वाॅश एवं वाटर एआईडी ने भी प्रातः 5 बजे से गाॅवों में मार्निंग फालोअप कर नियुक्त प्रेरक ग्रामीणो को समझाईश दे रहे है या नहीं इस संबंध में मानीटरिंग की। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में हो रहे कार्य की सराहना की। मार्निंग फालोअप प्रतिदिन 31 मार्च तक किया जाएगा।

25 मार्च तक लक्ष्यानुसार ऋण वितरण करना सुनिश्चित करे, बैंकर्स की बैठक संपन्न

झाबुआ---कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आज 17 मार्च को शासन की योजनाओं में ऋण वितरण के लिए बैंकर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे आरबीआई बैंक प्रतिनिधि सहित बैंकर्स एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2015-16 में शासन की योजनाओं में ऋण वितरण की समीक्षा की गई एवं वर्ष 2016-17 के लिए शासन की योजनाओं में ऋण वितरण के लिए लक्ष्य दिये गये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत करने के लिए मना किया गया इस कारण बैंक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

25 मार्च तक लक्ष्य पूर्ण नहीं करने पर होगी कार्यवाही
जिन बैंकर्स द्वारा शासन की योजनाओं में 25 मार्च तक 70 प्रतिशत तक ऋण वितरण नहीं किया जाएगा उनकी समीक्षा पुनः की जाएगी। सभी बैंकर्स मुख्यमंत्री आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं अन्य योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यानुसार 25 मार्च तक ऋण वितरण करना सुनिश्चित करे। संबंधित विभाग प्रमुख हितग्राहियों के बैंक खाते खुलवाकर बैंक से ऋण वितरण करवाना सुनिश्चित करे। 25 मार्च तक कार्यवाही पूर्ण नहीं किये जाने पर उत्तरदायी अधिकारियों अथवा बैंकर्स के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सभी बैकर्स को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार जो प्रकरण बैंक में इस वर्ष लगाये गये है एवं उनमें ऋण वितरण नहीं हो पाया है उन हितग्राहियों को अगले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य में शामिल कर प्राथमिकता पर ऋण वितरण किया जाये।

कियोस्क संचालक ग्राम पंचायत में जाकर करे पेंशन वितरण
ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछ बैंको द्वारा पेंशन के हितग्राहियो के बैंक खातो में पेंशन नहीं डाली जा रही है। बैकर्स यह सुनिश्चित करे कि जिस दिन कोषालय से ट्रांजिक्सन होता है। पेंशन के हितग्राहियों की पेंशन उसके खाते में सेम डे डाली जाये। कियोस्क सेंटर संचालक को निर्देश जारी करे कि प्रतिमाह की 10 तारीख तक हर गाॅव में जाकर पेंशन का वितरण करना सुनिश्चित करे। एलडीएम प्रतिमाह 10 तारीख तक रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करे। यदि कियोस्क सेंटर संचालक की वजह से हितग्राही को पेंशन लेने के लिए दो-तीन बार कियोस्क पर आकर राशि खर्च करना पडी तो कियोस्क सेंटर संचालक से वसूली की जाएगी। जिन गाॅवों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है, उन गाॅवों में एटीएम खुलवाने के निर्देश एलडीएम को दिये गये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बताया कि जिले में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह जितना भी लोन लेते है पूरा समय से लौटाते है। एक भी समूह बैंक का डिफाल्टर नहीं है। अतः बैंकर्स विश्वास के साथ संवेदनशीलता के साथ ऋण वितरण करे। समीक्षा बैठक में कुछ योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने वाले बैंकर्स की सराहना की गई।

किसानो को उन्नतशील बनाने के लिए दिये जा रहे सुझाव

झाबुआ---उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 01 मार्च से किसान सभाओं का शुभारंभ हो गया है। जो 15 अप्रैल तक चलेगी। किसान सभाओं के कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन एक निर्धारित रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। सभाओं में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारीता, जल संसाधन इत्यादि किसानो से जुडे विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा जिला प्रमुखों द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। कृषि वैज्ञानिको और विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को खेती से आय बढाने के लिए खेती की नवीन तकनीकी जानकारी दी जा रही है। किसान सभाओं के दौरान कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वस्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना, फसलो की नवीन कृषि पद्धति, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, जल संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कृषि प्लान की जानकारी दी जा रही है। आज 17 मार्च को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम बिसोली, कल्याणपुरा, रामा विकासखण्ड के ग्राम गुलाबपुरा, वागलावाटभूरिया, रानापुर विकासखण्ड के ग्राम मोरडुंडिया, माछलियाझीर, थांदला विकासखण्ड के ग्राम पाडाधामंजर, कलदेला, पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम बोलासा, पिठडी, मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम वडलीपाडा, झापादरा ग्रामो में ग्राम सभाआंे का आयोजन कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

जिला शहरी विकास अभिकरण का प्रभार सीएमओ झाबुआ को

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार श्री एमआर निगवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा सौपा गया है।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 
     
झाबुआ--- फरियादी कलसिंह पिता रामचन्द्र भाबोर, उम्र 40 वर्ष निवासी भोडली ने बताया कि मृतक भुरा पिता रामचन्द्र भाबोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी भोडली की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 16/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत

झाबुआ---आरोपी हरीश मो0सा0 क्रमांक एम0पी0-45-एमजी0-2096 को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया, मंगा पिता सुरपाल डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी ढेबर बडी की मो0सा0 को टक्कर मारदी, जिससे आई चोंट के कारण दौरान ईलाज के मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 58/16, धारा 337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादि सियाराम पिता परमेश्वरी कनेरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने फरि के घर के पिछे की कुण्डी तोडकर अंदर प्रवेश कर सोने की चेन 01, सोने के बाले, चांदी की जायजेब, चांदी की बिछडी, 4,10 चांदी के सिक्के 8000/-रूपये नगदी चुराकर कर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 48/16, धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: