गेहूं का समर्थन मूल्य 1525 रूपए प्रति क्ंिवटल घोषित
- उपार्जन व्यवस्थाओं के लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त
शासन द्वारा इस वर्ष गेहूूं का समर्थन मूल्य 1525 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में रबी विपणन वर्ष 2016-17 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्धेश्य से नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए है जो नियमित रूप से उपार्जन केन्द्रों का पर्यवेक्षण करेंगे। उपार्जन का तमाम कार्य अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जाएगा। खरीदी ऐजेन्सी से राशि प्राप्त कर, केन्द्रों को भुगतान एवं शिकायतों के निराकरण हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार ई-उपार्जन के तहत डाटा इन्ट्री संबंधी तमाम जबावदेंही के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को, सेक्टरवार उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण हेतु उपायुक्त सहकारिता, खरीदी संस्थाओं की साख सीमा स्वीकृत करने और भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ को, वारदानो की उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था एवं भण्डारण मेपिंग के लिए विपणन संघ (मार्कफेड) के जिला प्रबंधक को, गोदामों में भण्डारण उपरांत खरीदी संस्थाओं को आॅन लाइन स्वीकृति कार्य के लिए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक को, डिपो में भण्डारित स्कन्ध के निरीक्षण की जबावदेंही भारतीय खाद निगम के डिपो प्रभारी श्री चाहर को, खरीदी केन्द्रवार भण्डारण मेप तैयार करने के लिए मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कार्पोरेशन के अधिकारी को, उपार्जन केन्द्रों के इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटो, धर्मकांटो का सत्यापन और निरीक्षण के लिए नापतौल निरीक्षक को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण, भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु खाद्य विभाग के आठ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य 14 मई तक जारी रहेगा। जिले में चार लाख मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित होने की संभावना है। जिले में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा खरीदी कार्य किया जा रहा है उपार्जन कार्य 125 केन्द्रों पर नियत तिथि तक जारी रहेगा। किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। उपार्जन केन्द्रों पर रविवार को अवकाश रहेगा। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के द्वारा कराई गई ई-पंजीयन की कम्प्यूटर प्रिन्टेड रसीद साथ लानी होगी।
सुविधाएं
प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए बैठने, छायादार स्थल, पीने के लिए साफ पानी, शौचालय की व्यवस्था, फस्र्ट एण्ड बाक्स, छन्ना, तिरपाल एवं शेष गुणवत्ता नियंत्रण हेतु तकनीकी उपकरण, आवश्यकतानुसार सिलाई मशीन, उपार्जन संबंधी बैनर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
कंट्रोल रूम
उपार्जन संबंधी शिकायते, समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैै। विध्याचल भवन में संचालित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0755-2551471 एवं राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर हेल्प लाइन नम्बर 181 पर शिकायतें दर्ज की जा सकती है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-232954 जो जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय में स्थित है।
समिति गठित
उपार्जन के पर्यवेक्षण, स्कन्ध की गुणवत्ता तथा अन्य विषयोें पर निर्णय लेने हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। मार्कफेड के जिला अधिकारी समिति के सदस्य/समन्वयक होंगे। इसके अलावा आठ अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया है।
जिले की देशी विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी आज
जिला आबकारी अधिकारी श्री एलएन शुक्ला ने बताया कि जिले की 51 देशी और 19 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए प्राप्त भरे हुए टेण्डर खोलने की प्रक्रिया 18 मार्च शुक्रवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। भरे हुए टेण्डर जिला आबकारी कार्यालय विदिशा में 18 मार्च की दोपहर एक बजे तक जमा किए जा सकते है। इसके अलावा गुलाबगंज की देशी, विदेशी और अटारीखेजडा की देशी मदिरा दुकान के लिए पुनः निष्पादन कार्य भी 18 मार्च को किया जाएगा।
एफआरबी वाहनोें के लिए छूट
जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पत्र से सहमत होते हुए डायल 100 योजना के अंतर्गत विदिशा जिले को आवंटित 18 एफआरबी वाहन (फस्र्ट रिस्पांकस व्हीकल) को थानावार नोडल पाइंट के तहत सार्वजनिक स्थलों पर पार्किंग करने, नो इन्ट्री तथा वनवे मार्गो में प्रवेश करने की अनुमति एवं कोलाहल एक्ट से छूट प्रदान करने के आदेश जारी कर दिए है।
हड़ताली सर्राफा व्यापारी कुछ संकल्प भी लें
विदिषा-17 मार्च 2016/केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी अधिरोपित किए जाने के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की लगातार 16 दिन की हड़ताल के बाद 17 वें दिन अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने बंद रखकर उनका समर्थन किया है। उपभोक्ताओं की सहानुभूति सहित इस समग्र व्यापारी एकता का सम्मान करते हुए सर्राफा व्यापारियों को पुण्य अर्जन के रूप में कुछ त्याग भी करना चाहिए। वे प्रण करें कि आवष्यकता से अधिक खार का, खोट का मिलावटी माल नहीं बेचेंगे और प्रत्येक ग्राहक को पूर्ण गुणवत्ता की गारंटी का पक्का बिल देंगे। वे उचित से अधिक मुनाफा नहीं लेंगे। प्रतिज्ञा करें कि वे चोरी, लूट-डकैती का माल नहीं खरीदेंगे। जब देष को असहिष्णुता तथा राष्ट्रद्रोह की चुनौती हो तब सर्राफा व्यापारियों को सहिष्णुतापूर्ण राष्ट्रभक्ति प्रमाणित करने उपर्युक्त संकल्प सार्वजनिक रूप से लेने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें