पटना,17 मार्च, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सियासत को अलविदा कहने की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि वह अपने राजनीतिक कैरियर के इस पड़ाव पर उन्हें आजमाने को तैयार हैं जो उनका इम्तहान लेना चाहते हैं। श्री सिन्हा ने अपनी आत्मकथा “एनीथिंग बट खामोश”को बिहार में लाँच करने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ मसलों पर राय देने का उनका मकसद न तो भाजपा को नुकसान पहुंचाना होता है और न ही वह राजनीति से संन्यास लेने वाले हैं । बालीवुड अभिनेता ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने वाले या भाजपा में उन्हें दरकिनार करने की कोशिश करने वाले पार्टी नेताओं को अप्रत्यक्ष रुप से चेतावनी देते हुए कहा “मेरा इम्तहान लेने की कोशिश करने वालों की परीक्षा लेने को मैं तैयार हूं ।”
भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ कुछ मसलों पर उनके मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी छोड़ देंगे ।यह वैसे ही पार्टी का आंतरिक मामला है जैसे एक परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद होते हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पहली और उनकी आखिरी पार्टी होगी। वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे श्री सिन्हा ने कहा कि वह लोगों की सेवा करने का मिशन लेकर भाजपा में आये थे और बाधाओं के बावजूद इस काम के लिए सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे ।उन्होंने कहा कि वह फिल्म उद्योग के ऐसे पहले वन्दे थे जो केन्द्रीय मंत्री बने और स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया।उनके मंत्रित्व काल में स्वास्थ्य मंत्रालय में कुछ बहुत अच्छे काम भी हुए । भाजपा नेता ने कहा कि वह बिहार से लगातार दो बार राज्यसभा के लिए चुने गये और रिकार्ड मतों से पटना साहिब क्षेत्र से दो बार लोकसभा में पहुंचे।उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति से जुड़ा कोई व्यक्ति संभवत: इस कद तक नहीं पहुंचा है।
संवाददाताओं के यह कहे जाने पर कि भाजपा के कुछ नेता उन्हें‘खलनायक’के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं,श्री सिन्हा ने कहा कि सभी जानते हैं कि वह रुपहले पर्दे पर खलनायकी से लोकप्रिय हीरो बने थे। उन्होंने कहा“यदि कोई सोचता है कि मैं भाजपा में खलनायक हूं तो वह भूल कर रहा है और यह उसका किसी पहलू को एक मुद्दे के रुप में देखने का नजरिया हो सकता है।राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन की तरह नहीं देखा जाना चाहिए,वे भी इसी समाज से आते हैं।राजनीतिक विरोधियों से भी अच्छे संबंध रखने में कोई बुराई नहीं है।” अपने चहेतों के बीच शॉटगन के नाम से लोकप्रिय बालीवुड अभिनेता ने हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के उन्हें देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की सलाह दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस तरह का मशविरा देनेा श्री बच्चन की महानता है। बालीवुड अभिनेता ने कहा“मेरी राय में अमिताभ बच्चन राष्ट्रपति पद के लिए सर्वाधिक उपयुक्त उम्मीदवार हैं। अब तक फिल्मी दुनिया का कोई व्यक्ति देश का राष्ट्रपति नहीं बना है ।श्री बच्चन ने फिल्मी कैरियर में नयी ऊंचाइयों को छुआ है और उनमें राष्ट्रपति बनने के लिए सभी तरह की काबिलियतें हैं ।”
श्री सिन्हा ने अपनी आत्मकथा के बारे में कहा कि इसमें उनके फिल्मी और राजनीतिक जीवन के सभी महत्वपूर्ण
घटनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है ।इसमें उनके संघर्ष की भी कहानी है जो युवाओं को प्रेरित करेगी।यह पूछे जाने पर कि जीवन के कटु सच्चाइयों को पेश करने में उन्हें कोई कठियाई तो नहीं,उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन के दुरुह क्षणों को भी प्रस्तुत करने में पूरी तरह से ईमानदार रहे हैं ।उन्होंने कहा कि उनके बारे में पत्रकारों सहित कुछ लोगों ने विपरीत टिप्पणियां भी की हैं जिन्हें भी इसमें जगह दी गयी है। भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उनके बारे में बड़ी अच्छी राय दी है जिसे भी उनकी आत्मकथा में जगह दी गयी है।उन्होंने कहा“मैं अपनी आत्मकथा लिखने में थोड़ा झिझक रहा था लेकिन मेरी मित्र और वरिष्ठ पत्रकार भारती ए प्रधान ने मुझे प्रेरित किया और उन्होंने इसे लिखने में बड़ी मदद की ।” बालीवुड अभिनेता ने युवाओं को सलाह दी कि वे अपनी प्रतिभा को पहचान कर ही अपने कैरियर के बारे में कोई फैसला करें।उन्होंने कहा कि कोई किसी क्षेत्र में बेहतर कर सकता है तो कोई दूसरे क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकता है ,यह लोगों की रुचि और प्रतिभा पर निर्भर करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें