- झारखण्ड एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमिटी, राँची की ओर से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, दुमका के मृत चार अधिवक्ताओं के आश्रितों के नाम निर्गत 18 लाख रुपये के वितरित किये गए चेक मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को प्रदान किया गया 18 लाख रुपये का चेक
झारखण्ड एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमिटी, राँची की ओर से निर्गत कुल 18 लाख रुपये का निर्गत चेक मृत अधिवक्ताओं के नाॅमिनिज को दिन बुधवार को बार के उपरी तल पर पूरी श्रद्धा व सम्मान के साथ प्रदान कर दिया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, दुमका के सदस्य रहे मृत अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय, फलानन्द मरीक, अरुण चन्द्र महतो व भवेश चन्द्र मंडल की मृत्यु के बाद उनके नाॅमिनिज के नाम निर्गत उपरोक्त चेक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह व पूर्व अध्यक्ष तथा झारखण्ड राज्य बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता गोपेश्वर प्र0 झा ने संयुक्त रुप से प्रदान किया। अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय की मृत्यु 23 मार्च 2015 को हो गई थी। उनकी पत्नी मिनाक्षी देवी को इस अवसर पर चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। अधिवक्ता फलानन्द मरीक की मृत्यु 29 जून 2015 को हो गई थी।
उनकी विधवा पूनम देवी को चार लाख साठ हजार का चेक प्रदान किया गया। अधिवक्ता अरुण चन्द्र महतों की मृत्यु 06 अप्रैल 2014 को हो गई थी। उनकी विधवा पुष्पा देवी को चार लाख पच्चास हजार का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह अधिवक्ता भवेश चन्द्र मंडल की मृत्यु 18 अप्रैल 2015 को हो गई थी। उनकी पत्नी (पत्नी दया मंडल व पुत्र अपूर्व मंडल संयुक्त रुप से नाॅमिनी) पत्नी दया मंडल व पुत्र अपूर्व मंडल के नाम से दो अलग-अलग चेक के माध्यम से निर्गत कुल चार लाख (2,45,000-2,45,000) नब्बे हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता कमोद नारायण झा, सोमनाथ डे, विद्यापति झा, प्रदीप कुमार सिंह व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, दुमका के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र सुमन मौजूद थे। संघ के कार्यालय प्रभारी प्रियव्रत सिन्हा ने चेक अदायगी के दस्तावेजों को संघ के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस अवसर पर संध के वर्तमान अध्यक्ष व पूव अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से कहा अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिये यह रकम उनके मुश्किल क्षणों के लिये काफी मददगार साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें