श्रीहरिकोटा , 10 मार्च, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पीएसएलवी-सी32 के जरिये अपने छठे दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस 1 एफ का आज सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। उपग्रह प्रक्षेपण की साढ़े 54 घंटे की उल्टी गिनती गत आठ मार्च की सुबह साढे नौ बजे शुरु हुई थी।
इसरो के सूत्रों ने बताया कि 44.4 मीटर लंबे प्रक्षेपण यान पीसएसएवी सी 32 के जरिये श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से शाम चार बजे उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया। इस वर्ष इसरो का यह दूसरा प्रक्षेपण है। पीएसएलवी ने अपनी उड़ान के 20 मिनट बाद 1425 किलोग्राम वजन के आईआरएनएसएस-1एफ को धरती की कक्षा में स्थापित कर दिया। यह उपग्रह भारतीय क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) का छठा उपग्रह है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें