बर्मिंघम, 10 मार्च, चोट के लंबे अर्से बाद वापसी कर रहीं विश्व की तीसरे नंबर की महिला खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुये दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ,तो गैर वरीय पुरूष खिलाड़ी बी साईं प्रणीत ने तीन बार के चैंपियन मलेशिया के ली चोंग वेई को उलटफेर का शिकार बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर ली । टूर्नामेंट में दूसरी सीड सायना ने महिला एकल के पहले राउंड में कनाडा की मिशेल ली को 43 मिनट में लगातार गेमों में 21-17 21-12 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ी सिंधू पहले ही दौर में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरसुक ने 58 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 18-21 21-17 21-12 से हराकर बाहर कर दिया।
लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर पुरूष एकल में देखने को मिला जहां भारतीय खिलाड़ी और गैर वरीय प्रणीत ने तीन बार के चैंपियन तथा और दूसरी वरीय वेई को पहले राउंड के 50 मिनट तक चले मैच में लगातार गेमों में 24-22 22-20 से पराजित कर दिया। पूर्व नंबर एक मलेशियाई खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने इससे पहले अपने आखिरी चार टूर्नामेंट जीते हैं। वेई को भी पहले ही राउंड में मिली अपनी शिकस्त पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने कहा“ मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मैं पहले ही दौर में हार गया। मुझपर जीतने का दबाव था लेकिन मैंने गलतियां की। मैं स्तब्ध हूं।” वेई पर गत वर्ष डोप टेस्ट में फेल होने के बाद आठ महीने का प्रतिबंध लगा था और वह 2014 के बाद पहली बार आॅल इंग्लैंड में खेल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें