पटना 18 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की । राजद प्रमुख के साथ मुख्यमंत्री श्री कुमार की इस मुलाकात को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में होने विधानसभा चुनाव तथा 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है । दोनों नेताओं की हुई इस मुलाकात के संबंध में उनके दलों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है जिससे सियासी चर्चा गर्म है ।
इस बीच उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद प्रमुख और मुख्यमंत्री की मुलाकात को औपचारिक और निजी बताया है । उन्होंने कहा कि इस मुलाकात को उत्तरप्रदेश के चुनाव से जोड़कर देखा जाना सही नहीं है । गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में श्री अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल का जनता दल यूनाइटेड में विलय को लेकर बातचीत चल रही है । वहीं असम में जदयू , राजद और सांसद बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ का महागठबंधन बना है । बिहार में सत्ता में भागीदार कांग्रेस अभी इससे अलग है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें