पटना,17 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में उद्योगों के विकास को गति देने का आज अधिकारियों को निर्देश दिया । श्री कुमार ने यहां उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बिहार में उद्योगों के विकास को गति देने के निर्देश देने के साथ ही औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण पर बल दिया।
इस बैठक में बिहार में औद्योगीकरण एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के विषय पर उद्योग विभाग के सचिव डा.एस.सिद्धार्थ ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया जिसमें मुख्य रूप से बिहार में औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा,मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा,मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा और उद्योग विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें