सिंधू क्वार्टरफाइनल में, समीर और प्रणीत बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

सिंधू क्वार्टरफाइनल में, समीर और प्रणीत बाहर

sindhu-in-quater
बासेल, 17 मार्च, भारत की पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुये चीनी ताइपे की पेई यू पो को गुरुवार को लगातार गेमों में 21-16, 21-16 से हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि समीर वर्मा और बी साई प्रणीत को तीसरे दौर में हार का मुंह देखना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी को हराने में 36 मिनट का समय लगाया। विश्व में 11वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी और 25वें नंबर की ताइपे खिलाड़ी के बीच यह पहला मुकाबला था जिसमें सिंधू ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। 

इस बीच पुरुष एकल वर्ग में भारत के समीर वर्मा का अभियान तीसरे दौर में थम गया। समीर को 16वीं वरीयता प्राप्त थाइलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक ने 38 मिनट में 21-15,21-19 से पराजित कर दिया। समीर ने दूसरे गेम में संघर्ष किया लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाये। समीर के पास दूसरे गेम में 18-16 की बढ़त थी लेकिन थाई खिलाड़ी ने पहले बराबरी हासिल की और फिर लगातार तीन अंक लेकर मैच समाप्त कर दिया। समीर के बाद प्रणीत की चुनौती भी तीसरे दौर में समाप्त हो गयी। दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोऊ तिएन चेन ने 33 मिनट में 21-19, 21-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: