पटना 12 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार वायुसेना के विशेष विमान से एक दिवसीय बिहार दौरे पर यहां के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे । बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री समेत केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री हवाई अड्डा से सीधे पटना उच्च न्यायालय के लिए रवाना हो गये जहां पर वे हाईकोट के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे । इस समारोह के बाद श्री मोदी पटना हवाई अड्डा से वायुसेना के हेलीकाप्टर से हाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां महात्मा गांधी सेतु के पूरब छौकिया गांव में आयोजित समारोह में राज्य की जनता को तीन सेतुओं के अलावा पटना से लखनऊ तक नई ट्रेन की सौगात देंगे ।
प्रधानमंत्री हाजीपुर में दीघा रेल सह सड़क पुल देश को समर्पित करेंगे तथा मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर मालगाड़ियों का परिचालन का शुभारंभ करने के अलावा मोकामा के राजेन्द्र पुल के समानांतर नये रेल पुल का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह पाटलिपुत्र- लखनऊ सुपर फास्ट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायेंगे। श्री मोदी आज ही शाम नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे । उल्लेखनीय है कि पटना हाईकोर्ट में आयोजित शताब्दी समारोह को पिछले साल शुरू हुआ था। इस समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दो नवंबर को दरभंगा में प्रधानमंत्री की आखिरी सभा हुई थी। उसके बाद उनकी बिहार की यह पहली यात्रा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें