जुर्माना भरने की बजाय जेल जाने को तैयार : रविशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 मार्च 2016

जुर्माना भरने की बजाय जेल जाने को तैयार : रविशंकर

ready-to-go-to-jail-rather-than-pay-the-fine-ravi-shankar
नयी दिल्ली, 10 मार्च,  यमुना नदी के तट पर विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने आज यहां कड़े शब्दों में आज कहा कि वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा पर्यावरण उल्लंघनों को लेकर उनके संगठन पर लगाये गये पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भरने की बजाय जेल जाने को तैयार हैं। श्री श्री रविशंकर का यह महोत्सव कल से 13 मार्च तक मयूर विहार के निकट यमुना तट पर आयोजित किया जा रहा है।

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, “ हमने कुछ गलत नहीं किया है और हम एनजीटी द्वारा लगाये गये जुर्माने को भरने के बजाय जेल जाने को तैयार हैं ।” उन्होंने इस बात से भी इन्कार किया कि आयोजन स्थल पर एक भी पेड़ नही काटा गया है और केवल उनकी छंटाई की गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस महोत्सव में उपस्थित होने का विश्वास जताते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि जो लोग इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं उन्हें “जल्दी ही सद्बुद्धि” आ जायेगी । इस आयोजन को सांस्कृतिक ओलंपिक जैसा बताते हुए आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि विश्व भर से आये 37 हजार कलाकार एक ही जगह अपनी प्रस्तुति करेंगे । एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में श्री श्री रविशंकर ने कहा यह एक ऐसा आयोजन है जहां लोग एक-दूसरे के नजदीक आयेंगे । उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन का स्वागत किया जाना चाहिए । एनजीटी ने कल आयोजन की अनुमति देते हुए श्री श्री रविशंकर के संगठन पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था । इसके अलावा दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर पांच लाख रुपये और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति( डीपीसीसी) एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंका था।

कोई टिप्पणी नहीं: