माल्या को देश छोड़ने की इजाजत किसने दी : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 मार्च 2016

माल्या को देश छोड़ने की इजाजत किसने दी : राहुल गांधी

who-gave-permission-to-mallya-leave-to-country-rahul
नयी दिल्ली, 10 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़ने के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आज सवाल किया कि माल्या के देश छोड़ने की पूर्व सूचना के बावजूद उसे विदेश जाने की अनुमति किसके कहने पर और कैसे दी गयी। श्री गांधी ने यहां संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा, “विजय माल्या को देश से बाहर जाने की इजाजत कैसे दी गयी। वे तो कालाधन वापस लाने के बारे में बातें करते थे। सवाल उठता है कि देश के 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा चुराने वाले माल्या को देश से बाहर कैसे जाने दिया गया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस सवाल का संसद में कोई जवाब ही नहीं दिया है।” उन्होंने कहा कि श्री जेटली ने संसद में लम्बा चौडा भाषण दिया है लेकिन यह नहीं बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद माल्या विदेश कैसे चले गये। उसे यह इजाजत किसकी तरफ से और क्यों दी गयी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष को संसद में माल्या से जुड़े मुद्दे पर बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहते हैं कि माल्या प्रकरण पर संसद में चर्चा हो। श्री मोदी खुद इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने के पक्ष में हैं। यदि वे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति देंगे तो इस बारे में कांग्रेस अपनी बात रखेगी लेकिन उन्हें संदेह है कि मोदी सरकार इसकी इजाजत देगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: