इनदिनों अमृतसर में अपनी आगामी फिल्म 'सरबजीत' की कर रही रिचा चड्ढा हाल में सरबजीत की पत्नी सुकप्रीत से मिलीं हैं। बता दे की फिल्म 'सरबजीत' में रिचा सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत का ही किरदार निभा रही हैं। अगर कलाकार जिस शक्स का किरदार फिल्म में निभा रहा हो उसी शक्स से मिलने का एहसास उस कलकार के लिए बेहद खास होता है।
सुकप्रीत का किरदार निभा रही रिचा के लिए भी असल ज़िन्दगी की सुखप्रीत से मिलने का एहसास बेहद खास था। रिचा ने बताया है ' फिल्म के क्रू मेंबर में सुखप्रीत से मिलने वाली मैं आखरी शक्स थी। मै जैसी ही सुकप्रीत से मिली औए उन्हें बताया की मै उनका किरदार निभा रही हूँ। यह सुनकर सुखप्रीत मुझे पकड़ कर रोने लगीं। उस समय मेरी आँखे भी भर आयीं थी लेकिन किसी तरह खुदको रोक लिया। हमारा लक्षय किसी के वास्तविक जीवन के व्यव्हार की नक़ल उतारना नहीं है। सरबजीत के परिवार से हमे जो कहानी मिली है हम उसके तथ्यों को निश्चितरूप रूप किसी भी तरह की गड़बड़ नहीं होने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें