नयी दिल्ली, 08 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक आराम की सलाह दी है। सुश्री भारती को भोपाल से दिल्ली लौटते समय कल पंजाब मेल में उच्च रक्तचाप और स्पाॅडलाइटिस की समस्या बढ़ने पर हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था।
वह कुछ देर भर्ती रहीं। डॉक्टरों की उनकी गहनता से जांच की और दवायें दीं। सूत्रों ने बताया कि सुश्री भारती को दवाओं से आराम होने के बाद देर रात घर भेज दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें