सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 मार्च)

प्रत्येक पंचायत में खुलेगी शासकीय उचित मूल्य दुकान 
  • जिला पंचायत मे आयेाजित हुयी सामान्य सभा की बैठक 

sehore news
जिला पंचायत उपाध्यक्ष  श्री मोहन चेयरमेन, की अध्यक्षता में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की चर्चा के साथ पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र तथा खाद्वय विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की गई। 29 को नसरूल्लागंज में अंत्योदय मेला - सामान्य सभा की बैठक में पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा के दौरान उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग श्री सुनील शर्मा ने बताया की जनवरी माह मे 86551 हितग्राहियो को विभिन्न पेंशन योजनाओ के माध्यम से 2524.00 लाख की राशि का वितरण किया गया माह में 242 अतिरिक्त हितग्राहियो को लाभांवित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया कि 29 मार्च 2016 को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में जिला स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनो को सामग्री का वितरण भी किया जावेगा। 

30 मार्च को दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन - सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्त दिव्यांगजनो को विवाह में सहायता के लिए 30 मार्च 2016 को जिला मुख्यालय के टाॅउनहाल में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसका पंजीयन जनपद पंचायत एवं नगर पालिका में किया जा रहा है, दिव्यांगजन कराकर परिचय सम्मेलन मे भाग लेते हुये विवाह सहायता का लाभ उठा सकेगें। 

प्रत्येक ग्राम मे होगी उचित मूल्य दुकान - सामान्य सभा की बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. जैन ने बताया की जिले में खाद्वय सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत 24 श्रेणियो में 181669 परिवारो को लाभांवित किया जा रहा है जो कि पूर्व में 123187 परिवारो को लाभांवित किया जा रहा है। जो कि तीन श्रेणी जिनमें अंत्योदय, बीपीएल कार्डधारी तथा वृद्वजन शामिल थे । श्री जैन बताया कि, प्रत्येक पंचायत में शीघ्र ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जावेगी। 800 से अधिक जन संख्या वाले ग्रामो में 1 अतिरिक्त दुकान खोल कर ग्रामीणो को लाभांवित किया जावेगा। श्री जैन ने बताया की 331 दुकानो में थम्व इम्पेंशन मशीन लगाई गयी है। शीघ्र ही खाद्वयान्ह वितरण थम्व इम्प्रेंशन के माध्यम से अनिवार्य किया जावेगा जिसके लिए ग्रामीणो को अपना आधार कार्ड नम्वर एवं बैक खाता नम्वर उचित मूल्य दुकानो, जनपद पंचायत कार्यालय तथा अतिरिक्त आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत कर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा। 

नसरूल्लागंज में 21 तथा बुधनी में 2 अप्रेल से उपार्जन - सामान्य सभा की बैठक में डा. भोसले ने बताया की गेंहू खरीदी जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के विभिन्न केन्द्रो में 21 मार्च तथा जनपद पंचायत बुधनी में 2 अप्रेल 2016 से प्रारंभ होगी । उपार्जन केन्द्रो में पेयजल व्यवस्था के साथ हेण्डपम्पो को शीघ्र सुधार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य विभाग विभाग को दिये गये। 

स्व रोजगार योजनाओ में उद्योग विभाग रहा अव्वल - मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना तथा प्रधान मंत्री सृजन कार्यक्रम में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जिले में युवाओ को स्वरोजगार से जोडने में पहले पायदान पर रहा। महाप्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र श्री राजेश अग्रवाल ने बताया की मुख्य मंत्री स्वरेाजगार योजनांतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य 425 के विरूद्व लक्ष्य से अधिक 452  प्रकरण स्वीकृत कर 427 का वितरण किया गया। मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना में 28 लक्ष्य के विरूद्व 30 की स्वीकृति तथा शतप्रतिशत वितरण किया जा चुका है, वही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य माह मार्च समाप्ति से पूर्व ही प्राप्त कर लिया गया है। 

नियम विरूद्व निजी भूमि पर लगाये गये हेण्ड पम्पो की होगी जांच - सामान्य सभा की बैठक मे सदस्य श्री अम्बाराम मालवीय द्वारा निजी भूमि पर हेण्ड पम्प की खुदाई का मुददा उठाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने कार्यपालन यंत्री पीएचईडी श्री जैन को निर्देशित किया की निजी भूमि पर नियम विरूद्व खोदे गये हेण्ड पम्पो की जांच कराते हुये वसूली की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें। श्री जैन ने बताया की ग्रीषमकाल में जलापूर्ति की लिये 1031 ग्रामो का निरीक्षण किया गया जिसमें से 410 ग्रामो में समस्या ग्रस्त चिंहित किया गया है जिनमें से 198 ग्रामो में सिंगलफेस पम्प लगाकर जल प्रदाय की व्यवस्था की गई है। खराव हेण्ड पम्पो की सूचना देने के लिए दूरभाष क्रमांक 07562-224092 कंटोल रूम स्थापित किया गया है। जिस पर ग्रामीणजन फोन कर समस्या दर्ज करा सकते हैं। 

11 से 26 अप्रैल 2016 तक जुडेगें निर्वाचन नामावली में नाम 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया की मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रो में फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण तथा आंशिक सशोधन की कार्यवाही 11 अप्रैल से 26 अप्रैल 2016 तक की जावेगी। ऐसे युवा जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा उनका नाम उनके क्षेत्र की मतदाता सूची मे नही जुडा हो ऐसे युवा तथा विशेष कर महिलाऐं बीएलओ के पास जाकर अपना नाम जुडवा सकेगें। समस्त विभाग प्रमुखो के साथ साथ व्यावसायिक संगठनो एवं बैको को मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किये गये है। 

खेल अकादमी में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

संचालनालय खेल और युवा कल्याण के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमियो में प्रवेश के लिए कुश्ती, कराते, जूडो, वुशु, ताईक्वांडो, सेलिंग, क्यानिंग, केनाईग, रोइंग, पुरूष हॉकी, घुडसवारी, शूटिंग, एथलेटिक्स, पुरूष किक्रेट, तीरंदाजी, बेडमिंटन, महिला हॉकी, एक्वाटिक्स, ट्रायथलान खेल के प्रतिभाशाली खिलाडी 31 मार्च तक ऑन लाईन व आफ लाईन आवेदन कर सकते है। आवेदक ऑन लाईन आवेदन विभागीय बेवसाइट ूूू.केलूउच.हवअ. पद  पर जाकर कर सकते है। आफ लाईन आवेदन के लिए खिलाडियों को आवेदन संचालनालय खेल और युवा कल्याण टी.टी नगर स्टेडियम भोपाल भेजना होगा। 

कृषि उपकरण एवं सिंचाई यंत्रों के लिये ऑनलाईन पंजीयन अब 30 मार्च तक 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा ऑन लाईन पंजीयन की तिथि में संशोधन किया गया है। अब 30 मार्च  तक किसान विभाग की बेवसाइट पर अपना पंजीयन करा सकते है। ऑनलाईन पंजीयन के व्दारा कृषक स्प्रिंकलर, रेनगन, पाईप लाईन, कृषि यंत्र, रोटावेटर, पावर टिलर, ड्रिप, रीपर, रीपर कम बाइन्डर, ट्रेक्टर पंप आदि उपकरण विभाग से प्राप्त कर सकते है। इसके लिये उन्हें उक्त बेवसाइट पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराना आवश्यक है। इच्छुक कृषक ऑनलाईन आवेदन एवं पंजीयन एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क पर निर्धारित शुल्क जमा कर अथवा एम.पी. फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम पोर्टल पर स्वयं भी किया जा सकता है। हितग्राहियों को स्वयं का अथवा परिवार का मोबाईल नंबर ऑनलाईन आवेदन में दिया जाना अनिवार्य है। 

11 से 26 अप्रैल 2016 तक जुडेगें निर्वाचन नामावली में नाम 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने बताया की मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रो में फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण तथा आंशिक सशोधन की कार्यवाही 11 अप्रैल से 26 अप्रैल 2016 तक की जावेगी। ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा उनका नाम उनके क्षेत्र की मतदाता सूची मे नहीं जुडा हो ऐसे युवा तथा विशेष कर महिलाऐं बीएलओ के पास जाकर अपना नाम जुडवा सकेंगें। समस्त विभाग प्रमुखों के साथ साथ व्यावसायिक संगठनांे एवं बैकांे को मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं: