मुजफ्फरनगर ,18 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छेडखानी की एक घटना को लेकर पनपे तनाव के बीच केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने आज पुलिस प्रशासन से दो टूक कहा कि यदि छेडछाड की घटनाएं न रूकी तो लड़कियों को स्कूल, कालेज भेजना बंद कर देंगे तथा कालेज भी बंद करा दिये जायेंगे । श्री बालियान ने आज यहां नया बांस स्थित खजानी देवी कश्यप धर्मशाला में पीडित परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन दोषी है। पुलिस ने हालात को गंभीरता से नही लिया जिससे दो समुदायों के बीच जारी तनाव को हवा मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कल देर रात घटना के विरोध में शिव चौक पर लोकतांत्रित तरीके से धरना दिया था मगर पुलिस ने सरकार की शह पर उन पर लाठियां भांजी अाैर इस लाठीचार्ज में महिलाओं तक को नही बख्शा गया। लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन के माध्यम से शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागिरक का हक है लेकिन इस हक को भी सपा सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से छीन लेना चाहती है।
श्री बालियान ने कहा कि लाठीचार्ज के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उनका जिले से स्थानान्तरण किया जाना चाहिए । छेडछाड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कवाल कांड भी छेडछाड की घटना का ही परिणाम था फिर भी पुलिस और प्रशासन ने सबक नहीं लिया । प्रशासन अगर सबक लेता तो नया बांस की घटना को टाला जा सकता था । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पुलिस प्रशासन छेडछाड की घटनाओं को रोक नहीं पाया तो भाजपा सड़कों पर आकर प्रदर्शन करेगी। कालेजों एवं स्कूलों को भी बंद करा दिया जायेगा । जब तक छेडछाड की घटनाएं बंद नहीं होती तब तक लड़कियों को स्कूल और कालेज में नहीं भेजा जायेगा । कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार मनमर्जी का काम कर रही है तथा पुलिस और प्रशासन से भी उसी तरह का कार्य करा रही है। इस मामले को उच्च स्तर तक उठाया जायेगा। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली इलाके के नया बांस में छेडछाड की घटना को लेकर दो सम्प्रदायों के लोगों के बीच हुयी पथराव और फायरिंग में चार लोग घायल हो गये थे । घटना के बाद शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी थी । अब शहर में स्थिति सामान्य है । एहतियातन पुलिस तैनात है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें