विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 मार्च 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च)

अन्त्योदय मेला की तैयारियों का जायजा 

vidisha newsसिरोंज एवं लटेरी जनपद पंचायत सह निकाय का संयुक्त अन्त्योदय मेला 20 मार्च को लटेरी में आयोजित किया गया है। मेला के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों का आज शुक्रवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने दोनो विकासखण्ड के एवं जिलाधिकारियों की बैठक लटेरी के जनपद पंचायत कार्यालय में आहूत कर अधिकारियों को मेला के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश के अलावा जबावदेंही सौंपी है।  बैठक में बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के तहत 14 हजार 972 हितग्राहियों को 18 करोड़ 49 लाख 12580 रूपए मूल्य की सामग्री, चेक वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा 2524.40 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 164 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 995.42 लाख की लागत से कराए जाने वाले 47 निर्माण कार्यो का शिलान्यास आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा किया जाएगा। बैठक के उपरांत अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया के द्वारा आयोजन स्थल का भी जायजा लिया गया। उन्होंने विभागों के स्टाॅल, हितग्राहियों के बैठने और सामग्री को मेला स्थल पर रखने के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत भी अन्त्योदय मेला में शामिल होंगे। मेला प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओें के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए जाने वाले स्टाॅल एक दिन पूर्व प्रदर्शनी स्टाॅलो में लगाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आयोजन स्थल पर विशाल स्वास्थ्य उपचार केम्प के साथ-साथ मेडीकल बोर्ड भी मौजूद रहेगा। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला का भी आयोजन इस दौरान किया जाएगा। इस अवसर पर सिरोेंज एसडीएम श्री आरके शर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण 

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने लटेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद स्थापित किए। अस्पताल में साफ-सफाई नही होने पर उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए डाक्टर बघेल एवं डाॅ रघुवंशी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई समय सीमा में कराई जाए। उन्होंने डाक्टर बघेल से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समय पर चिकित्सक मौजूद रहना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बघेल से कहा कि वे कार्य पर उपस्थित हो रहे है तो पूरी तन्मयता से स्वास्थ्य संबंधी कार्यो का सम्पादन करें।

छात्रावास का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शुक्रवार को लटेरी विकासखण्ड के ग्राम दनवास में आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित बालिका छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। यहां बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं में कमियां पाए जाने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए छात्रावास अधीक्षक श्रीमती बेबी राजपूत, भृत्य श्री भारत सिंह और अनुपस्थित चैकीदार सावित्री बाई के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश विभाग के अधिकारी को दिए है। छात्रावास में रह रही बच्चियों से अपर कलेक्टर ने संवाद स्थापित कर उनसे पढ़ाई लिखाई के अलावा भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर के द्वारा छात्रावास की किचिन एवं अन्य कक्षो का भी निरीक्षण किया गया। 

जेल का निरीक्षण
लटेरी के उप जेल का भी अपर कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने बंदियों को शासन के मापदण्ड अनुसार दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: