नयी दिल्ली 15 मार्च, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि बैंकों के करोडों रुपए के देनदार विजय माल्या को देश छोडने में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मदद की है और इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विजय माल्या कई सालों से श्री स्वामी के निकटतम सहयोगी रहे हैं।
वह श्री स्वामी की पूर्व पार्टी जनता पार्टी के वर्ष 2003 से 2010 तक कार्यवाहक अध्यक्ष रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि विजय माल्या के बारे में पूरी जानकारी अश्वयंभावी रुप से श्री स्वामी को हाेनी चाहिए और उनसे इस संबंध में पूछताछ की जानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि दोनों के संबंधों की पूरी जांच की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें