नयी दिल्ली, 15 मार्च , दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक प्रदर्शन के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को धमकी देने वाले तीन लोगों को आज हिरासत में ले लिया। देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य तथा एसएआर गिलानी की रिहाई की मांग को लेकर मंडी हाउस से संसद मार्ग तक विरोध मार्च निकाला गया था।
वामपंथी छात्र संगठनों की ओर से निकाल गये इस विरोध मार्च में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की भी मांग की गयी। उल्लेखनीय है कि गत नौ फरवरी को जेएनयू में हुई घटना को लेकर एक जांच कमेटी बनाई गयी थी जिसने कल अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें