प्रसन्नचित मुद्रा में घर की ओर लौटे हितग्राही, कल्पना से परे, प्रदेश की योजनाएं-जिपं अध्यक्ष श्री दांगी
- प्रदेश की ख्याति बढ़ी है-सांसद श्री यादव, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र को एक-एक सिलाई
- मशीन देने की घोषणा-विधायक श्री उपाध्याय, पीडि़त मानव की सेवा ही अन्त्योदय मेला का उद्धेश्य-कलेक्टर श्री ओझा
विदिशा, दिनांक 20 मार्च 2016, सिरोंज एवं लटेरी जनपद पंचायत सह निकाय का संयुक्त अन्त्योदय मेला आज 20 मार्च को लटेरी के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत 149720 हितग्राहियों को 1849.12580 लाख रूपए मूल्य की सामग्री वितरित की गई है। इसके अलावा आयोजन स्थल पर 2524.40 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 164 निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 995.42 लाख की लागत से कराए जाने वाले 47 निर्माण कार्यो का शिलान्यास अतिथियों द्वारा किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने अन्त्योदय मेला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी वर्गो के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश में क्रियान्वित योजनाएं परिकल्पना से परे है। अन्य राज्यों के जनप्रतिनिधि आकर प्रदेश की योजनाओं का अध्ययन कर अपने-अपने राज्यों में उनका क्रियान्वयन करा रहे है। ग्र्रामवासियों को महानगरों की तर्ज पर सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। ग्रामों में ही शिक्षा, स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने अन्त्योदय मेला आयोजन के पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन का उद्धेश्य है कि ग्रामीणजन जागरूक हो उनके उत्थान हेतु संचालित योजनाओं से वे अवगत होकर उसका लाभ लें। जिले में शत प्रतिशत सिंचाई के प्रबंध सुनिश्चित हो इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने ग्रामों में जल उपलब्धता के अनुसार कार्ययोजनाओं अंतिम रूप देकर ग्रामसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित कराने के अपेक्षा संबंधितों से की। सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कार्यो से प्रदेश की साख देश ही नही वरन् विदेशों में ही बढ़ी है। प्रदेश कृषि के क्षेत्र में आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में लगातार गेहंू के उत्पादन में आशातीत वृद्धि हुई है यही कारण है लगातार चार बार कृषि के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदेश को प्राप्त हुआ है। जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से और अधिक वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश पहले गरीबी, भूखमरी अशिक्षा जैसे कलंकों से ग्रस्त था जिले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धूमिल करते हुए हर क्षेत्र में प्रदेश की ख्याति को बढ़ाने का काम किया है। सांसद श्री यादव ने मेला परिसर में उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वे हर फसल का बीमा अनिवार्य रूप से कराएं। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि पीडि़त मानव की सेवा करना ही मानव धर्म है। अन्त्योदय मेला के माध्यम से ऐसे हितग्राहियों को लाभांवित करना है जो अब तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए है। उन्होंने जागरूकता का अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है अब हमारी बारी है कि हम जागरूक होकर संबंधित योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन में परिवर्तन लाएं। काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि अब गांव गरीब असहाय नही रहे है। उन्हें बुनियादी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को रेखांकित करते हुए कहा कि अन्त्योदय मेलों में बिना किसी भेदभाव के समानता के आधार पर हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। शासन का मुख्य उद्धेश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ दिलाकर उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का प्रशासन द्वारा तत्काल सर्वे कराए जाने पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। लटेरी जैसे पिछडे क्षेत्र में अरबों की लागत के कार्य कराए जा रहे है यह सरकार की अच्छी पहल एवं सोच का परिणाम है। विधायक श्री उपाध्याय ने इस अवसर पर सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र के लिए एक-एक सिलाई मशीन विधायकनिधि से देने की घोषणा की।
स्टाॅल
मेला आयोजन परिसर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल लगाए गए थे जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। इसके अलावा विशाल स्वास्थ्य शिविर मय मेडीकल बोर्ड तथा स्वरोजगार मेला, निःशक्तजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। स्वरोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के द्वारा 371 युवाजनों का विभिन्न पद हेतु चयन किया गया है वही स्वास्थ्य शिविर में 750 मरीजो का परीक्षण उन्हें निःशुल्क दवाईयां मुहैया कराई गई इसके अलावा 37 निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र तथा सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से 54 निःशक्तजनों को ट्रायसाइकिल वैशाखी एवं व्हीलचेयर प्रदाय की गई है।
आईटीआई भवन का लोकार्पण
लटेरी में 630.98 लाख की लागत से नवनिर्मित आईटीआई भवन का सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने लोकार्पण किया। ग्राम दाऊताल में लगभग पांच एकड़ भूमि में प्रीफेव पद्वति से निर्मित भवन में तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है। ज्ञातव्य हो कि अगस्त 2011 से लटेरी के संस्था सामुदायिक भवन में संचालित आईटीआई इस नए भवन में शिफ्ट होगी। वर्तमान में 63 प्रशिक्षार्थी विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आयोजन स्थल पर सिरोंज एवं लटेरी जनपद पंचायत एवं निकायों के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यगण समेत अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें