विजय माल्या के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा सरकार को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 मार्च 2016

विजय माल्या के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा सरकार को

vijay-mallya-s-opposition-to-the-government--s-siege
नयी दिल्ली 10 मार्च, बैंकाें का हजारों करोड रूपये का कर्ज देने से बच रहे उद्योगपति विजय माल्या के चुपके से देश से निकल जाने का मुद्दा आज संसद के दोनों सदनों में जोर शोर से उठा और विपक्ष ने इसके लिए सरकार को कठघरे में खडा किया जबकि सरकार ने कहा कि उनसे पूरी राशि वसूलने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जायेगी। कांग्रेस और वामदलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली के जवाब पर असंतोष जताते हुए लोकसभा से बर्हिगमन किया। लोकसभा की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने यह मामला उठाया और सरकार से जवाब मांगा। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल शुरू कर दिया । 

बाद में शून्यकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के विधि अधिकारी ने श्री माल्या के देश से भाग जाने की आशंका जताई थी अौर उसके पासपोर्ट को जब्त करने की सलाह दी थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार एवं काले धन पर बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आयी है तो फिर 9900 करोड़ रुपये का बकायादार उसी सरकार की आँख के सामने से कैसे विदेश भाग गया। जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के लिये एक सतर्कता नोटिस जारी किया था ताे फिर 72 पारगमन द्वारों पर कोई सूचना क्यों नहीं दी गयी और सरकार माल्या को रोकने में कामयाब क्यों नहीं रही।

कोई टिप्पणी नहीं: