वाशिंगटन, 12 मार्च, अमेरिका ने पहली बार सीरिया पर विद्रोहियों के साथ संघर्ष विराम के उल्लंघन का आराेप लगाते हुए चेतावनी दी है कि इससे शांति प्रक्रिया पर खतरा मंडरा सकता है। अमेरिका ने रूस से अनुरोध किया है कि वह हमलों को रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कल कहा कि अमेरिका सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार की ओर से अलेप्पो एवं डेरा में किये गये हवाई हमलों की कड़ी आलोचना करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सीरिया में दवाओं और अन्य चिकित्सा सेवाओं की आपूर्ति राेकने के लिए भी असद सरकार की निंदा करता है।
प्रवक्ता ने कहा कि सीरियाई सरकार की कार्रवाई 27 फरवरी को हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन है। सीरिया के मुख्य विपक्षी समूह का कहना है कि वह साेमवार को जेनेवा में आयोजित शांति वार्ता में हिस्सा लेगा लेकिन उसने असद सरकार पर अपने हथियारों के भंडार को बढाने का आरोप लगाया है। रूस ने उम्मीद जतायी है कि सीरिया इस वार्ता में हिस्सा लेगा लेकिन वहां की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। श्री किरबी ने कहा “हम इस वार्ता की नजाकत से वाकिफ हैं। हम नहीं चाहते कि संघर्ष विराम के उल्लंघन से इस शांति वार्ता पर बुरा असर पड़े जो शीघ्र शुरू होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें