नयी दिल्ली, 24 अप्रैल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कनाडा के साथ भारत के द्विपक्षीय आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जून में वहां की यात्रा पर जाएंगी। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए जून में कनाडा की यात्रा पर आएंगी। श्रीमती स्वराज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत वर्ष अप्रैल में कनाडा की यात्रा पर गये थे।
श्री मोदी 42 वर्षों में कनाडा की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कनाडा और भारत के बीच भारत को उसके परमाणु रियक्टरों के लिए 25.4 करोड़ डॉलर की पंचवर्षीय करार के तहत 2015 से 3000 मीट्रिक टन यूरेनियम देने के समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें