सिंहस्थ के लिए रेलवे चलायेगी तीन हजार गाड़ियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

सिंहस्थ के लिए रेलवे चलायेगी तीन हजार गाड़ियां

3000-train-for-simhasth-kumb
नयी दिल्ली 26 अप्रैल, रेलवे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ में भाग लेने आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए करीब तीन हजार गाड़ियां चलाने की योजना बनायी है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने सिंहस्थ के लिए रेलवे की तैयारियों का विवरण देते हुए बताया कि सिंहस्थ में पांच करोड़ तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान लगाया गया है। रेलवे ने इसे देखते हुए भोपाल, गुना, रतलाम और नागदा से डेमू/मेमू तथा पारंपरिक गाड़ियों की 2910 सेवाएं देने की योजना बनायी है। यह संख्या 2004 में सिंहस्थ में उपलब्ध करायी गयी 867 सेवाओं की तुलना में 233 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा प्रतिदिन नियमित सेवाओं में 196 कोच अतिरिक्त लगाये जा रहे हैं। मेला अवधि के दौरान रोजाना 78 सेवायें और शाही स्नान वाले दिनों में 150 सेवाएं दी जायेंगी। 

श्री जमशेद ने बताया कि इनके अलावा रायगढ़, नांदेड़, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुरी, रीवा, बीकानेर, हावड़ा, जयनगर(बिहार) तथा हजरत निजामुद्दीन से लंबी दूरी की कुल 44 सेवायें उपलब्ध करायीं गयीं हैं। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए उज्जैन स्टेशन पर 2 डेमू/मेमू गाड़ियों के रैक तथा एक पारंपरिक गाड़ी का रैक रखे गये हैं। यात्रियों का दबाव बढ़ने पर उन्हें न्यूनतम समय में चलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 120 लोको पायलट, सौ गार्ड, 173 मैकेनिकल स्टाफ, 47 स्टेशन मास्टर तथा निचले स्तर के 106 स्टाफ के साथ रेल सुरक्षा बल के 700 कर्मी अतिरिक्त तैनात किये गये हैं। उज्जैन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं सुविधा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं। पूरे स्टेशन परिसर को 118 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: