क्या अगस्ता सौदे में किसी कांग्रेसी ने भी ली है रिश्वत: भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

क्या अगस्ता सौदे में किसी कांग्रेसी ने भी ली है रिश्वत: भाजपा

ravi shankar prasad
नयी दिल्ली 26 अप्रैल, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे मामले में इटली की अदालत के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी से पूछा कि क्या रिश्वत लेने वालों में कांग्रेस का कोई नेता भी शामिल है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि श्री एंटनी ने मार्च 2013 में रक्षा मंत्री रहते हुए खुद कहा था कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और इसमें रिश्वत भी ली गयी है। उन्होंने कहा कि अब इटली की अदालत ने अपने फैसले में इस सौदे में भ्रष्टाचार की पुष्टि की है और साथ ही यह भी कहा है कि भारतीय अधिकारियों के पास भी पैसा पहुंचा है। 

इस मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी का नाम भी आया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेकैनिका के अधिकारियों को सजा भी सुनाई है। उन्होंने कहा कि रिश्वत देने वालों को तो सजा मिल गयी है लेकिन रिश्वत लेने वाले खामोश क्यों है। उन्होंने कहा कि जब श्री एंटनी ने खुद ही कहा है कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है और रिश्वत भी ली गयी है तो वह उनसे सीधा सवाल पूछ रहे हैं कि क्या रिश्वत लेने वालों में कोई कांग्रेस नेता भी शामिल है। भाजपा की मांग है कि श्री एंटनी इस मामले में स्थिति स्पष्ट करें। यह पूछे जाने पर कि रिश्वत लेने वालों के नाम अदालत के फैसले में हैं तो भाजपा ये नाम क्यों नहीं ले रही है श्री प्रसाद ने कहा ,“ बात निकलेगी तो आगे तक जायेगी।” भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रही थी, कुछ लोगों के खिलाफ गैर जमानी वारंट भी जारी किये गये, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार ने गोपनीयता के नाम पर जांच में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि अब सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही अपने स्तर पर इसकी जांच तेजी से कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: