कोलकाता 24 अप्रैल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 49 सीटों के लिए मतदान होगा आैर इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। चौथे चरण का चुनाव दो जिलों उत्तर 24 परगना आैर हावड़ा में होगा। इनमें उत्तर 24 परगना में 33 और हावड़ा में 16 विधानसभा सीटें हैं। चौथे चरण के दौरान कुल एक करोड़ आठ लाख 16 हजार 942 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिसमें 52 लाख 24 हजार 395 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिये कुल 12 हजार 500 मतदान केंद्र स्थापित किये गये। हावड़ा जिले के डाेमजुर सीट में सबसे अधिक दो लाख 57 हजार मतदाता हैं वहीं उत्तरी 24 परगना के भाटपुरा में सबसे कम एक लाख 43 हजार मतदाता हैं।
चौथे चरण में हावडा के जगतबल्लभपुर में सबसे अधिक 311 और उत्तर 24 परगना में सबसे कम 160 मतदान केेंद्र स्थापित किये गये है। इस चरण में कुल 40 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिये व्यापक इंतजाम किये हैं। इस चरण में बडें उम्मीदवारों में राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ,पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता ,पर्यटन मंत्री ब्रेत्य बसु ,भाजपा से रुपा गांगुली ,पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ,कांग्रेस नेता अरुणावा घोष और कृषि मंत्री पूर्णेंदु घोष शामिल हैं। मतगणना 19 मई को की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें