लालू ने यज्ञ ,पूजा-पाठ के बड़े आयोजनों को स्थगित करने की दी सलाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

लालू ने यज्ञ ,पूजा-पाठ के बड़े आयोजनों को स्थगित करने की दी सलाह

laloo-apeal-to-stop-fire-work
पटना 24 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में अगलगी की घटनाओं को प्रकृति की छेड़छाड़ का नतीजा बताते हुए सलाह दी की भीषण गर्मी को देखते हुए यज्ञ और पूजा पाठ के बड़े आयोजनों को कुछ दिनों तक के लिये स्थगित करना चाहिए । श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगलगी की बढती घटनाएं प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का ही नतीजा है । रिकार्ड तोड़ गर्मी से अगलगी की घटनाएं हो रही है । उन्होंने कहा कि प्रकृति के सामने सरकार भी बेवस हो गयी है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह की सूचनाएं मिलती है त्वरित ढंग से राहत एवं बचाव कार्य सरकारी स्तर पर किया जाता है । पेयजल एक बड़ा संकट बन गया है । उन्होंने कहा कि राज्य में कुएं की जरूरत है तथा इसके बंद होने से और भी संकट गहरा गया है । 

श्री यादव ने कहा कि राज्य में नये कुएं खुदवाने की आवश्यकता है और इसे सरकारी योजनाओं से ही पूरा किया जा सकेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में वह बात कर कुएं खुदवाने में अनुदान दिये जाने का आग्रह करेंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत नल का पानी घर-घर पहुचाने में अभी समय लगेगा और इससे पहले कुंआ जरूरी है । हर छोटे गांव में तीन -चार कुएं तथा बड़े गांव में दस कुएं तक खुदवाने की जरूरत है । अगलगी की घटनाओं के पीछे लापरवाही बरतना भी एक बड़ा कारण है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए यज्ञ और पूजा -पाठ के बड़े आयोजनों को फिलहाल स्थगित करना चाहिए । हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनका एक सुझाव है । उन्होंने आपदा के समय मीडिया से भी साकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की । उन्होंने अपने विशेष अंदाज में कहा कि जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार बनी है देश में आपदा की भरमार हो गयी है । श्री यादव ने कहा कि ताड़ी पर नीतीश सरकार ने कोई रोक नहीं लगाया है । लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान वोट की राजनीति के लिये ताड़ी पर प्रतिबंध की बात कर रहे है । उन्होंने कहा कि ताड़ी की बिक्री पर सरकार का पुराना आदेश ही अभी भी जारी है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने ठीक ही कहा है कि वर्ष 2019 के लोकसभा के चुनाव में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर आगे आना होगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: