मुंबई,24 अप्रैल, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मुंबई-पुणे विमान में सवार अपने सहयात्री पर उनके साथ मार पीट करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय रिजर्व ओद्याैगिक बल के सूत्रों के अनुसार सहयात्रियों की पहचान मेनास्न ज्योति डेका के रूप में की गई है और इसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। कन्हैया ने ट्वीट करके कहा,“ हमला करने वाले डेका टीसीएस में काम करता है और बीजेपी की कट्टर समर्थक है,उसने विमान के अंदर मेरे साथ मार पीट की। क्या तुम्हारे पास असहमति से निपटने का एक मात्र तरीका मार पीट ही है।” छात्र नेेता एक कार्यक्रम में भाग लेने पुणे जा रहा था। इसबीच जेट एयरवेज ने बयान जारी करके कहा कि जेट एयरवेज के विमान के कुछ यात्री जो पुणे जा रहें थे ,उन्हें कुछ परिचालन सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई में उतार दिया गया है। हालांकि कंपनी ने कन्हैया के आरोपाें का कोई जवाब नहीं दिया । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिंदे ने बताया कि कन्हैया कुमार पर कथित तौर हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है औसर मामले की जांच की जा रही है। उधर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा की कन्हैया पर कोई हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि झगड़ा दो यात्रियों के बीच हुआ था और कन्हैया का आरोप बेबुनियाद है।
कन्हैया मुंबई से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जेट एयरवेज की उड़ान से आ रहा था, लेकिन एक सहयात्री द्वारा उसके साथ कथित तौर पर मारपीट किये जाने के बाद वह सड़क मार्ग से यहाँ पहुँचा। राज्य पुलिस का एक दल उसे सुरक्षा देने के लिए साथ आया। शहर में प्रवेश करते ही पुलिस ने उसे भड़काऊ भाषण नहीं देने की नोटिस थमा दी। उसके साथ आये छात्र नेता सैयद वलीउल्लाह कादरी ने कहा कि यह नोटिस कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले दिया गया। उसने कहा, “जब हम शहर में प्रवेश कर रहे थे, पुलिस ने हमें रोका और यह नोटिस दिया।” नोटिस में कहा गया कि पूर्व की कुछ घटनाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया। कन्हैया के पहले के कुछ भड़काऊ भाषणों के कारण आम शांति में व्यवधान पहुँचा था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें