पटना 29 अप्रैल, बिहार में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में इस मौसम में अब तक 79 लोगों की जहां झुलस कर मौत हुयी है ,वहीं लगभग सात करोड़ 60 लाख रूपये मूल्य के फसल जलकर नष्ट हो गये । आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो0 चंद्रशेखर ने आज यहां बताया कि चालू मौसम के दौरान पिछले कुछ दिनों में अगलगी की अलग -अलग घटनाओं में अब तक 79 लोगों की मौत हुयी है । औरंगाबाद में 12 , मुजफ्फरपुर में 07 , वैशाली में 06, सारण 06 एवं पूर्वी चम्पारण में 06 , पश्चिम चम्पारण में 05 , पूर्णियां 03 एवं गोपालगंज में 03 ,पटना में 04, दरभंगा 04, भोजपुर 04और लखीसराय 04 नवादा में 02, बक्सर 02,कैमूर 02और सीतामढ़ी में 02 तथा सीवान में 01 , रोहतास01 , जहानाबाद01 , जमुई 01, खगड़िया 01, कटिहार 01और सुपौल जिले में 01 लोगों की अगलगी की घटनाओं में झुलस कर मौत हुयी है । श्री चंद्रशेखर ने बताया कि अगलगी की घटना में जहां 17 हजार 533 घर क्षतिग्रस्त हुए वहीं 12 हजार 664 एकड़ में लगा फसल जलकर बर्बाद हो गया जिसका मूल्य लगभग सात करोड़ 60 लाख है ।
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
बिहार में अगलगी की घटनाओं में 79 मरे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें