नयी दिल्ली 25 अप्रैल, कांग्रेस के आनंद शर्मा, शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की झरना दास वैद्य सहित नौ नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बजट सत्र के पहले चरण के सत्रावसान के बाद नये सिरे से बुलाये गये सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही इन सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में कांग्रेस के पांच, माकपा के दो तथा भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के एक-एक सदस्य शामिल हैं। श्री शर्मा, श्री गुजराल और श्रीमती झरना दास उच्च सदन के लिए दोबारा चुने गये हैं। श्री शर्मा हिमाचल प्रदेश, श्री गुजराल पंजाब से और श्रीमती झरना दास त्रिपुरा से चुनी गयी हैं। नये सदस्यों में असम से कांग्रेस के रिपुन बोरा तथा श्रीमती रानी नारा, पंजाब से कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दुलों तथा भाजपा के श्वेत मलिक और केरल से माकपा के के सोम प्रसाद ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली।
श्री शर्मा और श्री मलिक ने हिन्दी, श्री बोरा, श्रीमती नारा, श्री प्रसाद, श्री गुजराल, श्री बाजवा ने अंग्रेजी में, श्री दुलों ने पंजाबी तथा श्रीमती झरना दास ने बंगला में शपथ ली। श्री अंसारी ने नये सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पुराने सदस्य सदन की कार्यवाही से अवगत हैं आैर नये सदस्य भी जल्दी ही इससे परिचित हो जायेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ये सदस्य विभिन्न विषयों पर अपने योगदान से सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा को बढायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें