अविस्मरणीय स्मृतियों को छोड़ गया फुटतालाब हनुमान जयंती महोत्सव
- एक वर्ष तक चातकी प्रतिक्षारत रहेंगे श्रद्धालु
मेघनगर । वनेष्वर मारूतिनंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुतालाब के तत्वाधान में श्री गणेषजी, महालक्ष्मीजी, महासरस्वतीजी, अम्बेमाताजी, की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की छठवी वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक सांस्कृतिक महोत्सव जो कि फुटतालाब में 15 से 22 अप्रेल तक अविराम चला। 8 दिन तक अपनी लाखों की उपस्थिति के बाद अब यादों की धुंधली परत छोड़ गा हैं सभी को एक वर्ष तक चातकी प्रतीक्षा की तरह अगले वर्ष तक इंतजार रहेगा। कार्यक्रम के विषेष मार्गदर्षक सुरेषचन्द्र पूरणमल जैन एवं मुख्य षिल्पी राजेष जैन (रिंकु भैया) का स्नेह आत्मीय संयोजन में संपन्न उक्त महोत्सव किसी कुंभ से कम नहीं था। जिसमे प्रतिदिन हजारों लोगों ने व मूल आठ दिनों का समावेष करें तो लाखों लोगों ने आस्था व धर्म एवं ज्ञान को इस के त्रिवेणी में डुबकी लगाई।
जया किषोरीजी के मुखारबिंद भागवत् कथा का अलग ही रहा आनंद - अंतर्राष्ट्रीय भागवत मर्मज्ञा बाल विदूषी राधा स्वरूपा जया किषोरीजी के मुखरबिंद भागवत कथा ने न सिर्फ अध्यात्म अपितु पारिवारिक स्नेह व सामाजिक समरसता का संदेष दिया। श्री कृष्णजन्मोत्सव, श्री कृष्ण गोपी संवाद, प्रहलाद हिरण्यकष्यप की चित्रात्मक कथा, शंकरजी का वर्णन, जरासंघ का प्रसंग, रूकमणि विवाह, फुलों से होली आदि दृष्य है। कि अब भी हजारों श्रद्धालुओं की आंखों से ओझल नहीं हो रहे है। ज्ञान से बड़ा प्रेम होता है उक्त स्नेहित उद्बोधन लोगों की दैनंदीनी का वाक्य बन गया है। दोपहर के भण्डारे में प्रसादी व मेले का लुत्फ लेना व थकान के बावजूद पुनः रात्रीकालीन धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों उपस्थिति में भी स्वयं में एक रिकाॅर्ड बन गया। राधा कृष्ण श्री रास से शुरू हुए रात्रीकालीन कार्यक्रम में समापन साधना सरगम के भक्तिगीतों से हुआ। हजारों की उपस्थिति ने आयोजकों का न सिर्फ दिल जीत लिया अपितु उन्हें पुनः अगले वर्ष के लिए ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया।
7 वर्षों तक इनक ार्यक्रमों में रहा विषेष आकर्षण - वैसे तो सात वर्षों से हर वर्ष निरंतर कार्यक्रम उंचाईयो ंपर रहा किंतु मुख्यतः बिंदुवार देखे तो 2010 में अनुप जलोटा के मुखारबिंद भजन संध्या 2011 में अनुराधा पोड़वाल के स्वरों से ओतप्रोत भक्तिगीत गंगा, 2012 में तारक मेहता एवं उनकी टीम टीवी कलाकारों का मजमा, 2013 में लखविंदरंिसह लक्खा की भजन संध्या, 2014 में सुफी गायकी में दलेर मेहंती का गायन, 2015 जैन गायक नरेन्द्र वाणी की भजन संध्या, अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में डॅ सुनिल जोगी, लता आदि कवियों द्वारा काव्यपाठ व 2016 में कवित कृष्णमूर्ति, सीता स्वयंबर, एवं साधना सरगम द्वज्ञरा भजन संध्या के साथ हजारों दर्षकों की भीड़ जुटाने में कामयाब रहे।
निस्तार तालाब पिलियाखदान (मालफलिया) का भूमिपूजन
- गा्रम उदय से भारत उदय गा्रमीण अंचलों के विकास का प्रकल्प- शांतिलाल बिलवाल
झाबुआ । महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय गा्रमीण रोजगार गांरटी अंतर्गत निस्तार तालाब मालफलिया पिलियाखदान विकासखण्ड झाबुआ लागत 28.44 लाख का भूमिपूजन शांतिलाल बिलवाल विधायक विधानसभा क्षैत्र झाबुआ द्वारा किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में गा्रमीणजन के अलावा सरपंच,पंच एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री बिलवाल ने केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के सर्वागिण विकास के लिये केन्द्र में प्रधानमत्री नरन्द्र मोदी जहां विभिन्न हितगा्रहीमूलक योजनाओं के माध्यम से खेती को विकसित करने के लिये कदम उठा रहे है वही प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये कोई कसर बाकी नही रखी जारही है । श्री बिलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की गा्रम उदय से भारत उदय योजनाओ के कारण प्रत्येक पंचायत क्षेत्र के गा्रमों के विकास की योजनायें बनाकर उन्हे क्रियान्वित करने के लिये कदम उठाये जारहे है वही किसानों एवं गा्रमीणों को भी आगे आकर इसका लाभ उठाना चाहिये । श्री बिलवाल ने उपस्थित गा्रमवासियो से चर्चा कर गा्रम उदय से भारत उदय के बारे में विस्तार से जानकारी दी । ज्ञातव्य है कि पिलिया खांदन मालपुरा गाॅव में पानी की काफी समस्या होने से एवं मवेशी हेतु पानी उपलब्ध नही रह पाता है जिसको देखते हुए विधायक बिलवाल के प्रयासो से उक्त तालाब की स्वीकृति दिलवाई गई जिससे क्षैत्र में 6 हेक्टर सिचाई एवं 10000 मानवदिवस के रोजगार सृजित होगे ं । तालाब भूमिपूजन,के अवसर पर हरू भूरिया गा्रमीण मण्डल अध्यक्ष झाबुआ , खुमान मैडा, हकरू हटिला, बालू परमार, गजहिग हटिला, गनजी हटिला, अरूड बिलवाल एवं गा्रमीणजन उपस्थित थें ।
जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक 27 अप्रेल को
झाबुआ। प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 27 अप्रेल बुधवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पुर्वाहन 11 बजे एक आवष्यक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में “सूखा पेयजल और किसान, कांग्रे्रेस का जल-जन अभियान” के रूप में जल-जन आंदोलन अभियान जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर प्रारंभ करने हेतु रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली के दामों में की गई वृद्धि जिले में जिले की पंचायतों की समस्या तथा भाजपा की जनविरोधी नीति के कारण विकास कार्य प्रभावित होने के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार तथा मजदूरी के भूगतान में देरी एवं अनियमितता के संबंध में चर्चा की जाएगी। कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की जाएगी। झाबुआ जिले में सूखे से प्रभावित किसानों के मुआवजे राज्य सरकार द्वारा नहीं दिए जाने पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। जिला कांग्रेस द्वारा इस बैठक में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण, पूर्व विधायकगण एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण, जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारियों की अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की गई है। साथ ही समस्त पदाधिकारियों से क्षेत्रवार बिजली पानी एवं अन्य समस्याओं की विस्तृत जानकारी साथ में लागर जिला कांग्रेस को प्रेषित करने को कहा गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव एवं हर्ष भटट ने बताया है कि इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, वीरसिंह भूरिया, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकरी उपस्थित रहेंगे।
न जाने कितने लोगो की ओर जान लेगा यह अधुरा नेशलन हाईवे 59
- स्ंाकेतक नही होने से होते रहते हे हादसे
पिटोल ख्भुपेन्द्र नायक, - ओर ना जाने कितनी जिन्दगियों को मौत के घाट उतारेंगा ये नेशनल हाईवें पिछले काफी समय से इन्दौर अहमदाबाद हायवें के बारें मे समाचार पत्रोें के द्वारा लिखा गया परन्तु ना तो जिला प्रशासन की कान मे जूं रेंगी ना ही प्रदेश सरकार ओर ना ही केन्द्र सरकार अब केन्द्र और प्रदेश की सरकारों मे विरोधाभास भी नही है फिर भी इन्दौर अहमदाबाद हाईवे का निर्माण पुरा नहीकरा सकी केन्द्र व प्रदेश सरकार परन्तु इस रोड के पेच वर्क की ओर भी प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चैहान का ध्यान नही रहा क्योंकी 2010 से चालु यह रोड अभी तक पूर्ण नही हुआ इस रोड पर पिटोल से 4किमी दूर बावडी फाटा पर जब से रोड निर्माण का कार्य चालू हुआ तब से अभी तक सैकडों जाने काल के गाल मे समा गई परन्तु इतनी मौतो के बाद ना तो नेता जागे नाही प्रशासन जागा। इसे बनवाने मे करोडोे खर्च हुये।
सिहस्थ मे अन्य प्रदेशो से जाने वाले यात्रियों के परेशानी बना जान लेवा रोड़ - वैसे तो सिहस्थ चालु होने से 4 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन मे करोडो खर्च किसे परन्तु उज्जैन पहुचने वाले इन्दोर अहमदाबाद हाईवें को सुधारने पर जरा सा भी खर्च नही कर सकी प्रदेश सरकार, जिस का परिणाम यह हुआ की पिटोल से फुलमाल तक रोड मे रोजाना दुर्घटनाए हो रही है। इसी कडी मे शाम 5 बजे गुजरात से मध्यप्रदेश मे जाने वाली एक छोटी कार जी जे 20 एन 83 गाडी अनियंत्रित होकर रोड से काफी दूर चली गई जिससे कार मे काफी नुकसान हुआ पर भगवान का शुक्र है कार मे बैठे दोनो लोगो को हल्की चोटे आयी। पर अब सिहस्थ जाने वाले यात्रि भगवान महाकाल के भरोसे ही चलेगें परन्तु प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन इसकी सुध तक नही लेगंे।
दोनो राजनैतिक दलो के नेता भी ध्यान नही देते- जब चुनाव आते है तो दोनो दलो के नेता आम जनता से भारी भरकम वादे करते है परन्तु चुनाव जितने के बाद कोई भी सुध नही लेता आम जनता के दुःख दर्द तो जैसे थे वैसे ही है, करोडो रूपये की सांसद निधी व विधायक निधी का प्रावधान होने पर भी। शायद इन्दौर अहमदाबाद मार्ग का दुर्भाग्य ही समझे के इस रोड के पेचवर्क पर नाही झाबुआ सांसद श्री कांतिलाल भूरीया एवं झाबुआ विधायक श्री शांतीलाल बिलवाल का ध्यान है क्योकी रोजाना हजारों छोटे एवं बडे वाहनों का गुजरना होता इस रोड पर, आम जनता यह आस लगाये बैठी है की चाहे संासद महोदय रोड पर पेचवर्क करवायें या प्रदेश सरकार के नुमाईंदे श्री शांतिलाल बिलवाल।
नही है यह फोरलेन:- देखा जाये तो यह नेशनल हाईवें अभी पूर्ण नही हुआ ना तो रोड पर टोल वसुली हो रही है इसी परिस्थिति मे गाडीया काफी जगह अभी टुलेन मे ही चल रही तो फिर इस रोड पर प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग से भी करवा सकता है क्योंकी ये रोड नेशनल हाईवें अर्थोरटी के सुर्पद नही हुआ है।
जो काम करना चाहिये जिला प्रशासन को वो काम कर रही है जनता के सहयोग से पुलिस - वैसे रोड पेचवर्क काम जिला प्रशासन या प्रदेश सरकार है परन्तु पिटोल चोकी प्रभारी आशुतोष मिठास अपने अल्प स्टाफ के साथ मुस्तेद है जहा भी दुर्घटना होती है तुरन्त पहुच जाते एवं पिडितों को तुरन्त 108 एव पुलिस वाहन से सहायता करते हैंै जन सहयोग से पिटोल से फुलमाल तक के चार जगहों पर जेसीबी से पेचवर्क करा रहे है एवं रात्री गस्त भी मुस्तैदी से कर रहे है कि कही कोई अपराधिक घटनाएॅ ना हो जाये क्योंकी पिटोल होटल रघुन्नदन के पास रोड बहुत खराब है जहाॅ खराब रोड के कारण छोटे बडे वाहनो को भारी टुट फुट का खामीयाजा भुगतना पडता है। वही बावडी फाटे एवं पाॅच के नाके मे रोजाना मोटर सायकल चालक एवं छोटी कारे दुर्घटनाग्रस्त होती है। मोद नदी घाट पर रोजाना भारी वाहनो के कारण जाम लग जाता है सबसे दयनीय स्थिति फुलमाल फाटे की है जहाॅ रोड पर गाडी चलाना काफी कठीनाई भरा है। रोड इतना उबड खाबड हो गया है रोजाना छोटे वाहनो को नुकसान हो रहा है।
5 जगहो पर चाहीये संकेतक एंव पेचवर्क - पिटोल नये आरटीओ बेरीयर पर बडे संकेतक बोर्ड लगाये की आगे रास्ता खराब है धीरे चले वही होटल रघुन्नदन से पूराने आरटीयो बेरीयर तक, वही बावडी फाटा, पांच का नाका, खेडी नाला, एवं फुलमाल मे सावधानी वाले बोड लगाने की आवश्यक्ता है।
घर मे लगी आग सब कुछ जलकर खाक
पिटोल। समीपस्थ ग्राम छोटी पिटोल मंे रविवार सायं 5 बजे एक आदिवासी किसान बादरा पिता रूपसिंह गुण्डिया के घर में लगी आग से सब कुछ जलकर खाक हो गया आग बुझाने फायर ब्रिगेड 17 किमी दुर झाबुआ से यहां जबतक पहूॅचता तबतक सब जलकर राख हो चुका था। बादरा के अनुसार मेहनत मजदुरी कर घर में 2 वक्त की रोटी के लिये जो अनाज जुटाया था वह भी साफ हो गया एवं मवेषियों को खिलाने के लिये चारा (घांस) रखी थी वह भी जलकर राख हो गई यहां तक कि उसके परिवार के पास अब पहने हुवें कपउे के अलावा कोई कपउे भी नहीं बचें। घर में आग केसे लगी उसकी जानकारी नहीं है। घर के पिछले हिस्से में लगी आग को उसकी लडकी नें देखा एवं सबको बताया तब तक आग अपना विकराल रुप ले चुकी थी।
ग्रामीणों के प्रयास नहीं बचा सकें ......
आग लगने की खबर के बाद आस पास के पडोसी एवं ग्रामीणों पे अपने भरकस प्रयास किये यहां तक कि पानी के निजी टेंकर भी लोग लेकर मौके पर पहूॅचे किन्तु तेज तपन के बीच लगी आग पर काबु नहीं पा सकें जिससे सब कुछ जलकर नष्ट हो गया अब बादरा को जरूरत है सरकारी मदम की।
100 डायल व 108 की तरह होनी चाहियें फायर ब्रिगेड की सुविधा ....
गर्मी के इस मौसम में जब कि आम तौर पर अंचलों में आग लगने की घटनाऐ अमुमन होती ही है फायर ब्रिगेड की सेवा भी 100 डायल की तरह होनी चाहिये या पिटोल को मुख्यालय बनाकर एक फायर ब्रिगेड हमेषा पिटोल में रहे इसकी आवष्यकता है। 42 गाॅव से घिरे पिटोल एवं इन गाॅवों की आबादि 1 लाख से अधिक है किन्तु आग लगने पर आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड आता है 17 किमी दुर झाबुआ से ऐसे वह वहां से आकर अंचल में पहूॅचकर आग पर काबु कैसे पा लेगा एवं केसे प्रभावित की हानी को बचा लेगा यह विचायणीय प्रश्न है ? जिस पर प्रषासन को गौर करने की जरूरत है अन्यथा फायर ब्रिगेड के यहां पहूॅचने तक सबकुछ जलकर खाक होता आ रहा है एवं होता रहेगा।
सत्यसाई का जीवन ही एक सन्देश है, सेवा से अधिक प्रभू आराधना कोई नही- नगीन पंवार
- सत्यसाई समिति ने मनाया बाबा का निर्वाणोंत्सव
झाबुआ । श्री सत्यसाई बाबा सत्य,धर्म,शांति,प्रेम और अहिंसा का मार्ग बताने वाले दीव्य पुरूष थे । उनके बताये मार्गो पर हम सभी को अनुसरण करके मान सेवा ही माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने के लिये प्रयास करना होगे । सत्यसाई का जीवन ही एक सन्देश है जिन्हे गा्रह् करके मानव आध्यात्मिक रूप से उपर कीक ओर उठ कर परमात्मा का सानिध्य प्राप्त कर सकता है । साई बाबा ने सर्वधर्म समभाव का जो सन्देश देकर समुची मानव जाति के कल्याण एवं आपसी सौहार्द्रता का हमे मार्ग दिखाया है । बाबा हमेशा ही सेवा कार्य को पूजा से भी महान बताते थे । वे कहते थे कि मंदिर,मस्जिद,गुरूद्वारे एवं चर्च में जाकर उपासना से अधिक महत्व किसी दीन दुखी एवं जरूरतमंद की सेवा करके परमात्मा की कृपा हांसील की जासकती है । परमात्मा पर विश्वास रखें तो कभी भी निराशा हाथ नही लगेी और प्रातः से रात्री तक सेवा के कारण पूरा दिन आनंदमय व्यतित होगा । श्री पंवार ने आगे कहा कि भगवान बाबा कहते थे कि अपने कर्मो को निस्वार्थ भाव से करों, सेवा कार्य पर विशेष ध्यान दो, अपनी आवश्यकता को सीमित करों तुम्हे एक अलग ही आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी । वे अपने भक्तों को कहते है कि कभी भी चिंता मत करो वे सदैव साथ है । साई बाबा कहते थे कि मेरे भक्त दि मेरी और एक कदम बढावेगें तो मै सौ कदम आगे आकर उसकी मदद करता हूं । समाज में प्रेम का वातावरण निर्मित करें प्रेम ही ईश्वर का स्वरूप होता है प्राणीमात्र से प्रेम करो ंऔर सबकी भलाई के लिये समस्त लोका सुखिनः भवन्तु महामंत्र को जीवन में उतारे । उक्त सारगर्भित उदगार नगीनलाल पंवार ने रविवार 24 अप्रेल को सायंकाल साढे 7 बजे विवेकानंद कालोनी स्थित श्री सत्यधाम पर श्री सत्यसाई बाबा के ठठवे निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म नाम संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करत हुए कहीं । समिति कन्विनर राजेन्द्र सोनी एवं सेवादल प्रमुख ओम प्रकाश नागर ने बताया कि 24 अप्रेल को श्री सत्यसाईबाबा के निर्वाण दिवस पर प्रार्थना के साथ ही सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती शुभदा पंतोजी, शिवकुमारी सोनी, संतोष यावले, ओमप्रकाश नागर, रामसिंह सिसौदिया, नगीन पंवार, गजानन यावले, हिमांशु पंवार आदि ने संगीतमय भजन प्रस्तुत किये । महा मंगल आरती ओम प्रकाश नागर ने उतारी, प्रसादी वितरण के बाद बाबा के निर्वाण दिवस का समापन हुआ । सोमवार को प्रातः समिति द्वारा स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चो ं के बीच जाकर भोजन सामग्री प्रदाय कर नारायण सेवा का आयोजन किया गया ।
सर्व ब्राहमण समाज की बैठक संपन्न, तिन दिवसीय होगा परशुराम जयंती महोत्सव
झाबुआ --विप्रजन के आराध्य देव् भगवन परशुराम की जयंती महोत्सव को लेकर स्थानीय जगदीश मंदिर में रविवार शाम को वृहद बैठक संपन्न हुई द्य युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ समाजजनो ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया स्वागत भाषण संगठन के आश्विन शर्मा ने दिया उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज युवा संगठन पिछले 3 वर्षों से परशुराम जयंती का सफल कार्यक्रम करता आया है वह इस बार भी युवा संगठन आगामी 9 मई को तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव मनाने जा रहा है। आगामी 7 मई को निवेदन यात्रा स्थानीय जगदीश मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होगी आगामी 8 मई को शाम को 6रू00 बजे बच्चों की और महिलाओं की चेयर रेस होगी होगी जिसके बाद भजन संध्या 8रू00 बजे प्रारंभ होगी । 9 मई को सुबह भगवान भोलेनाथ का रुद्र अभिषेक होगा एव शाम को 4रू00 बजे विशाल चल समारोह निकाला जाएगा जिस का समापन सायं 7रू00 बजे महा आरती के साथ होगा उसके बाद समाज जन का सहभोज किया जाएगा ।उक्त आयोजन की सहमति समाज के वरिष्ठजनों ने दी बैठक में पिछलेवर्ष का आय व्यव का ब्यौरा हिमांशु भट्ट द्वारा दिया गया ।संचालन संगठन के सुनील शर्मा द्वारा किया गया । बैठक में समाज के वरिष्ठ केके त्रिवेदी साहब ने अपने उद्बोधन में कहा की युवा संगठन वाकई पूरे जोश के साथ कार्य कर रहा है उनके उत्साह की मैं सराहना करता हूं और वे इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हे । समाज के वरिष्ठ उपाध्याय जी ने युवाओं के हौसलाअफजाई की बात है । इस अवसर पर समाज जनों के साथ युवा संगठन के आशीष चतुर्वेदी सुशील पंडा जगदीश
ब्रदर माईकल मकवाना का पुरोहिताभिषेक सम्पन्न
झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के गोपालपुरा (भगोर) संत फ्रांसिस जैवियर चर्च प्रांगण में बिषप डाॅ. बसील भूरिया के करकमलों द्वारा ब्रदल माईकल को अभिषिक्त किया गया। बिषप डाॅ. बसील भूरिया ने ब्रदर के आचरण की जांच पड़ताल समाजजनों व गुरूकुल की रिपोर्ट के पूछताछ के बाद घोषणा की कि ब्रदर माईकल मकवाना पुरोहित बनने योग्य पाए गए है। जिस समय घोषणा की गई कैथोलिक डायसिस के विकार जनरल फादर पीटर खराड़ी, थांदला डिनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, झाबुआ डिनरी के डीन फादर स्टीफन वीटी, रतलाम डिनरी के डीन फादर थोमस कैनेडी के साथ अन्य 51 पुरोहित उपस्थित थे।
बिशप द्वारा अभिषेक
बिषप डाॅक्टर बसील भूरिया द्वारा विषेष प्रार्थना करते हुए उनके सिर पर हाथ रखकर तथा उनके हाथो को पवित्र तेल से विलेपन कर ब्रदर माईकल को अभिषेक किया गया। इस समारोह में बिषप डाॅक्टर बसील भूरिया ने कहा कि गोपालपुरा चर्च से वे सातवें पुरोहित बन रहे है। यह हमारे लिये गौरव की बात है और वे अपनी सेवाएं झाबुआ डायसिस के लिये देंगे। बिषप भूरिया ने कहा कि आज के आधुनिक सांसारिक जीवन में बहुत कम प्रतिभाएं सामने आती है, क्योंकि पुरोहित जीवन में आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए आज्ञा पालन एवं निर्धनता का जीवन यापन करना पड़ता है, जो कि बहुत कठीन है। फिर भी जिसने अपने आपको ईष्वर को समर्पित कर आम इंसान की दुख तकलीफ में साथ देने के लिये आगे आता है और उनके लिये भलाई का कार्य करते है। इससे और अधिक संतोष उन्हे और कही नही मिलता है।
बाईबिल पाठ का वाचन
समारोह में बाईबिल पाठ का वाचन ब्रदर संजय निनामा एवं कुमारी कल्पना मकवाना ने किया। संगीत दल के मास्टर डेनियल भाबर एवं पल्ली के दल ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। नवअभिषिक्त फादर माईकल मकवाना ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फादर पीटर कटारा, फादर सिल्वेस्टर मेड़ा, फादर अंतोन कटारा, फादर एडवर्ड सारेल के द्वारा विषेष सहयोग दिया गया। इस समारोह में सम्बलपुर, उड़ीसा, इंदौर, उदयपुर से आए अनेक पुरोहितों के साथ पूर्व विधायक जैवियर मेड़ा ने भी भाग लिया। फादर माईकल मकवाना के जीवन के बारे में परिचय श्रीमती कमला मैड़ा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन फादर महेष, सहायक पल्ली पुरोहित गोपालपुरा ने तथा आभार पल्ली के संचालक फादर अनिल केरकेटा ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी पीआरओ राॅकी शाह एवं मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
सभी अधिकारी ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में सक्रिय भागीदारी कर
- ग्राम विकास की योजना बनवाये-प्रभारी मंत्री श्री आर्य
झाबुआ---प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने आज 25 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने की। बैठक में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता एसपी श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पावर पाइंट के माध्यम से जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 14 अप्रैल से अब तक की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि ग्राम संसद में तीन दिन ग्राम पंचायत में किस तरह से डाक्यूमेंटेशन एवं कार्यवाही की जा रही है। ग्राम पंचायत में निर्देशानुसार पंजीया संधारित कर ग्राम पंचायत में हितग्राही मूलक योजनाओं एवं सामुदायिक कार्यो की वार्षिक एवं पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है। गाॅव में जल संचय की कार्यवाही को गंभीरता से किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि विगत 10 दिनों में स्वाईल हेल्थ कार्ड के पूरे वर्ष के लिये दिये गये लक्ष्य की पूर्ति हो गई है एवं पूरे वर्ष किसानो के खेत की मिट्टी का परिक्षण कर स्वाईन हेल्थ कार्ड बनाने की कार्यवाही जारी रहेगी।
आॅपरेशन जल संचय सराहनीय
प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि झाबुआ मेरे प्रभार का जिला है एवं 27 अप्रैल को केबीनेट में ग्राम संसद की कार्यवाही मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी जाना है। प्रभारी मंत्री ने झाबुआ जिले की ग्राम संसद की कार्य योजना एवं आपरेशन जल संचय के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की। प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहां कि गांव में बनने वाली जल संरचनाएॅ गांव के लिए बहुत उपयोगी होगी। इससे गाॅव का विकास होगा। गांव का विकास जब तक नहीं होगा हम प्रदेश व देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। जिले में यह बहुत अच्छा काम हो रहा है कि ग्रामीण आगे आकर अपनी मांग रख रहे है एवं गांव की कार्ययोजना बना रहे है। गांव में जल संचय की जो योजना जिले में बनाई गई है वह काफी सराहनीय है। कार्ययोजना क्रियान्वित होगी तो जिले का विकास होगा सभी अधिकारी मन लगाकर मेहनत से काम करे, ताकि गांवों का विकास हो पाये एवं प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से गांव विकास की मुख्य धारा से जुडे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने ग्राम संसद में उपस्थित रहे सेक्टर अधिकारियों से चर्चा कर ग्राम संसद के प्रति ग्रामीणो के रूख को जाना। प्रभारी मंत्री ने झाबुआ जिले में चल रही ग्राम संसद की कार्यवाही की सराहना की। बैठक में सेक्टर अधिकारी श्री अमरसिंह मोरे, श्री हरोड, श्री दिलीप कपसे, श्री सत्यनारायण दर्रोह श्री त्रिवेदी ने अपने अनुभव बताये।
ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए बन रही वार्षिक एवं पंचवर्षीय योजना
झाबुआ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 25 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम सातसेरा, मोखडा, एवं सजेली सूरजी मोगजी, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया, सांरगी, एवं करवड,में, थांदला ब्लाक के ग्राम पलासडोर, परवलिया, बेडावा एवं मुन्जाल में, रामा ब्लाक के ग्राम छापरी कालीदेवी, आमलीपाडा, आम्बामाछलिया एवं बोचका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम भगोर,पिपलिया पिटोलबडी एवं ढेकलबडी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कंुदनपुर एवं डाबतलाई, में 25 से 27 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 24 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम उमरादरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम करडावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम गोरियाखांदन में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम फुटीया में, ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 24 से 26 अप्रैल 2016 तक आयोजित की जाएगी। 23 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलाई में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम खोरिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम देवका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।
26 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
26 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम बीसलपुर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम बिहार, चिकलिया, पाडाधामन्जर एवं छोटी धामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा,देवली,भूरा डाबरा, एवं कालीदेवी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गुन्दीपाडा, अन्तरवेलिया, भीमफलिया एवं पिपलीपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, एवं पाडलवा में 26 से 28 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।
युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिये आॅनलाईन आवेदन करे
झाबुआ---वित्तीय वर्ष 2016-17 में वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन पत्र एमपीआॅनलाईन के माध्यम से ही प्राप्त किये जायेगे। आवेदन कर्ता एमपीआॅनलाईन पर समस्त दस्तावेज लेकर आवेदन पत्र अपलोड करा सकते है जिसकी हस्ताक्षरयुक्त प्रति मय दस्तावेज के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ में सात दिवस के अन्दर जमा कराना अनिवार्य होगा। परियोजना प्रतिवेदन की हार्ड काॅपी दो प्रतियों में प्रथक से आवेदन जमा करते समय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ में प्रस्तुत की जावे। शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के एमपीआॅनलाईन में आवेदन अपलोड करने का शुल्क रूपये 120 मात्र निर्धारित किया गया है। कोई भी आवेदन कर्ता रू. 120 से अधिक का भुुगतान एमपीआॅनलाईन संचालन कर्ता को नहीं करे।
14 रोजगार सहायको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
झाबुआ---महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म.प्र. के अंतर्गत जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायतो में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर संविदा के रूप में कार्य सम्पादित कर रहे है। रोजगार सहायको द्वारा महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म0प्र0 के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों को लम्बित मजदूरी भुगतान हेतु कोई रूचि नहीं ली जाने साप्ताहिक बैठकों में अनुपस्थित रहने एवं समय-समय पर दिये गये निर्देशो की अवहेलना करने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने 14 रोजगार सहायको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 3 मई को समक्ष में तलब किया है।
इन्हे हुआ सूचना पत्र जारी
रानापुर ब्लाक के रोजगार सहायक श्री रगनसिंह भूरिया, ग्राम पंचायत ढोल्यावड, श्री मुकेश पालिया, ग्राम पंचायत अंधारवड, श्री शैतानसिंह, ग्राम पंचायत भोडली, श्री कैलाश मच्छार, ग्राम पंचायत कालापान, श्री दिनेश पचाहा, ग्राम पंचायत डिग्गी, श्री बद्रीलाल सिंगाड, ग्राम पंचायत खेडा अंधारवड, श्री भलसिंह पुना, ग्राम पंचायत माछलियाझीर, श्री जालमसिंह मावी, ग्राम पंचायत मोरडूण्डिया, श्री राजेन्द्र नायक, ग्राम पंचायत मातासुला, श्री मडिया डामोर, ग्राम पंचायत पुवाला, श्री सत्यपाल सोंलकी, ग्राम पंचायत समोई, श्री मलसिंह परमार, ग्राम पंचायत सनोड, श्री बाथमसिंह डामोर, ग्राम पंचायत टिकडीबोडिया एवं श्री बाबूलाल चावडा, ग्राम पंचायत लम्बेला को कारण बतायो सूचना पत्र जारी कर 3 मई को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिये आदेशित किया गया है।
अपहरण कर किया बलात्कार
झाबुआ---फरियादिया मंगुडी पिता टेटिया डामोर उम्र 17 वर्ष निवासी कालिया बडा ने बताया कि आरोपी विकेष पिता जमीरिया मेडा नि0 नवापाडा ने बताया कि फरियादी कपडे धोने के लिए कालिया तालाब पर गयी थी वहा पर आरोपी मो0सा0 लेकर आया व डराया धमकाया व जान से मारने की धमकी देकर मो0 सा0 पर बिठाकर अपने घर ले गया व जबरन बलात्कार किया, अगले दिन आरोपी अपने मामा के यहां ले गया व वहा पर भी तीन दिन तक जबरन बलात्कार करता रहा, बाद फरि0 के मोका देखकर भाग कर आने पर कायमी की गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 288/16, धारा 363,366(ए),376,506 भादवि व 3/4 लैं0 अप0 से0 बा0 सं0 अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबुआ--- फरियादी राजु पिता कल्ला बबेरिया, उम्र 25 वर्ष निवासी छोटी बिजलपुर ने बताया कि मृतिका वेस्ती बाई पति कैलाष बबेरिया, उम्र 25 वर्ष निवासी छोटी बिजलपुर की जहरीली दवाई पीने से दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 14/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें