नयी दिल्ली 25 अप्रैल, कांग्रेस ने केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह देश में गैर भाजपाई सरकारों को गिराने की साजिश कर रही है जो संविधान और लोकतंत्र दोनों के लिए बड़ा खतरा है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सदन में शून्यकाल के दौरान उत्तराखंंड में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देश में इस तरह के असंवैधानिक व्यवहारों का जो सिलसिला चल रहा है वह बेहद खतरनाक है। यदि केन्द्र चुनी हुई सरकारों को खत्म करने के लिए इसी तरह हस्तक्षेप करता रहा तो एक दिन इस देश में न तो संविधान बचेगा और न ही लोकतंत्र। श्री खड़गे ने कहा कि एक तरफ तो केन्द्र सरकार संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर को लेकर बड़ी बड़ी बातें करती है तो वहीं दूसरी ओर संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। यह कैसा देाहरा चरित्र है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय ने जो भी फैसला सुनाया है वह उस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, वह इस बारे में केवल केन्द्र की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
सत्ता पक्ष के सदस्यों का कहना था कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए, श्री खड़गे ने इस पर कहा कि कई ऐसे मामले हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है और सदन में चर्चा हुई है तो फिर इस मामले पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती। कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड में जो कुछ हुआ है वह लोकतंत्र की सरेआम हत्या करने जैसा है। राज्य में संविधान की आड़ लेकर असंवैधानिक तरीके से राष्ट्रपति शासन लगाया गया। राज्य सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का मौका ही नहीं दिया गया और हड़बड़ी में फैसले लिए गए। सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की गई। गैर भाजपाई सरकार को गिराने का केन्द्र का यह उतावलापन सबको दिखाई दे रहा है। श्री खडगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र के इस कदम का हर संभव विरोध करेगी और इस तरह के असंवैधानिक कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें