नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बतायें कि 3600करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में रिश्वत किसे मिली थी। श्री शाह ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा “आप (सोनिया गांधी) कहती हैं कि आप किसी भी चीज या व्यक्ति से नहीं डरतीं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम, भाजपा के नेता, संविधान, कानून और सामजिक नियम-कायदाें से डरते हैं। आप सही कहती हैं कि आप किसी से नहीं डरती। यही कारण है कि ऐसे मामले सामने आते हैं।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार अकेली अनाेखी सरकार थी जिसके घोटाले उसके कार्यकाल में तो सामने आए हीं ,उसके सत्ता से बाहर होने के दो वर्ष बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
श्री शाह ने कहा “हेलिकॉप्टर के सौदे को अपने पक्ष में करने के लिए रिश्वत देने वाले इटली की जेल में बंद हैं, जिन्हें यह रिश्वत दी गयी, वे कहां हैं?जब यह घोटाला हुआ तब किसकी सरकार थी। उस समय संप्रग-2 की सरकार थी। वे ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें रिश्वत लेने वालों के नामों का खुलासा करना चाहिए और सच्चाई सबके सामने लानी चाहिए। ” ' उन्होंने कहा कि इटली की अदालत हेलिकॉप्टर सौदे के लिए रिश्वत देने वालों को पहले ही सजा सुना चुकी है, अब श्रीमती गांधी देश को जनता को बताना होगा कि यह रिश्वत किसे दी गयी। गौरतलब है कि दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने रिश्वत मामले को लेकर श्रीमती गांधी पर निशाना साधा था। इटली की एक अदालत द्वारा 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में श्रीमती गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं का नाम लिये जाने के बाद भाजपा ने हमलावर तेवर अपनाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें