नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए केन्द्रीय सूचना आयुक्त से मांग की है कि प्रधानमंत्री की शिक्षा से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक किया जाये । श्री केजरीवाल ने केन्द्रीय सूचना आयुक्त एम. श्रीधर आचार्युलू को आज चिट्ठी लिखकर कहा “आरोप लग रहे हैं कि श्री मोदी के पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में पूरे देश की जनता जानना चाहती है। फिर आपने उनकी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया। आप ने ऐसा क्यों किया। यह तो गलत है।” मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के जरिय श्री मोदी पर ही नहीं बल्कि सूचना आयोग पर भी सवाल किये हैं। श्री केजरीवाल ने कहा है “ आप मेरी तो सारी जानकारी सार्वजनिक करना चाहते हैं जिस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री की डिग्री से जुड़ी जानकारी आप छुपाना चाहते हैं। ऐसा करने से जनता के मन में शंका पैदा होगी कि क्या आयोग निष्पक्ष है। आप मुझसे संबंधित जानकारी के साथ-साथ श्री मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की हिम्मत दिखायें।”
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
मोदी की डिग्री को लेकर केजरीवाल का हमला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें