नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रिश्वत लेने वालों के नाम कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से पूछने के मसले पर कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह एक जिम्मेदार पद पर है और उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि हर बात और काम के लिए शीर्ष नेतृत्व काे जिम्मेदार ठहराना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने साफ तौर पर कहा था इस मामले में रिश्वत दी गयी है और तत्कालीन सरकार ने इसकी जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को आदेश दिए थे।
उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी से नाम पूछने की बजाय नरेंद माेदी सरकार को यह बताना चाहिए कि पिछले दो साल में इस मामले की जांच कहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार है और इस मामले की निष्पक्ष और ईनामदारी से जांच होनी चाहिए। श्री शाह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष बतायें कि 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में रिश्वत किसे मिली थी। श्री सिंघवी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैेंड को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने भारत में किसी भी तरह से कारोबार करने से रोक दिया था और दो साल तक कंपनी का कारोबार भारत में रूका रहा लेकिन मौजूदा सरकार ने कंपनी को अनुमति दी है। सरकार को उन कारणों का खुलासा करना चाहिए जिनसे अगस्ता वेस्टलैंड को भारत में आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें