कोलकाता 21 अप्रैल, पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 62 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक कार्यकर्ता की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुर्शिदाबाद के दोमकल सीट के शीरोपारा क्षेत्र में माकपा के पोलिंग एजेंट ताहिदुल इस्लाम की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को रोकने के लिए वहां बम विस्फोट और गाेलीबारी भी की । वहीं इस सीट से माकपा के प्रत्याशी अनिसुर रहमान ने सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं पर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया। मुर्शिदाबाद, नादिया और बर्धमान जिलों से भी मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर मिली है। कोलकाता के बेलगाचिया-कासीपुर और बेलियाघाट विधानसभा क्षेत्रों से मिली खबरों के मुताबिक वहां भी वाम-कांग्रेस गठबंधन के मतदाताओं ने धमकाए जाने का आरोप लगाया है । विभिन्न इलाकों से प्राप्त सूचना के मुताबिक मतदान केन्द्रोें के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।
तीसरे चरण के चुनाव के तहत उत्तरी कोलकाता, मुर्शिदाबाद, नदिया तथा बर्दवान जिले में मतदान हो रहा है। मुर्शिदाबाद में 22, नादिया में 17, बर्दवान में 16 आैर उत्तर कोलकाता में सात विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा हैं। इस चरण में कुल एक करोड़ 37 लाख 42 हजार मतदाता हैं। मतदान के लिए 16,451 मतदान केंद्र बनाए गए है। इस चरण में 418 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 70 निर्दलीय हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस ने सभी 62 सीटों पर ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 26 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 38 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव आयोग ने सभी विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं । तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में चौरंगी सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा, सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री शशि पांजा, तृणमूल कांग्रेस की मौजुदा विधायक स्मिता बख्शी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के उम्मीदवार सिद्दीकुल्लाह चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह और माकपा नेता देबेश दास शामिल है। चुनाव आयोग ने इस चरण में 3,401 क्षेत्रों को संवेदनशील मतदान केद्रों के तहत चिह्नित किया है। राज्य में 294 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव छह चरणों में हो रहा है। मतगणना 19 मई को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें