संभल, 21 अप्रैल, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों, मेहनतकशों,गरीबों के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ देश मजबूत “हरित क्रांति” की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शुरू 14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडकर के जन्म दिवस से लेकर 24 अप्रैल, “पंचायती राज दिवस” तक चलने वाले “ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान के तहत श्री नक़वी ने कल संभल के बुकनाला में ग्राम सभा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसानों, गरीबों, खेत-खलिहान की खुशहाली को प्राथमिकता के साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। श्री नक़वी ने कहा कि पिछली केंद्र सरकार देश को कृषि प्रधान देश तो कहती रही पर किसानों की खुशहाली को लेकर बेईमानी करती रही। देश का पेट भरने वाला भूखा ना रहे इसके लिए मोदी सरकार पूरी ईमानदारी और मजबूत इरादे के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के शासनकाल में बर्बाद हो चुकी देश की कृषि व्यवस्था को एनडीए सरकार गांव-किसान की भलाई के लिए शुरू की गई योजनाओं से दोबारा पटरी पर ले आई है जिससे गांव-किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहें हैं।
श्री नक़वी ने कहा कि किसान भारत की शान और खेती देश की जान है। किसानों के मान,सम्मान, समृद्धि के लिए मोदी सरकार का ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान है। ग्राम सभा सम्मेलन में श्री नक़वी ने जनता को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनसे सुझाव भी मांगे। श्री नक़वी ने कहा कि “ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान का उद्देश्य गांव-गांव में सामाजिक समरसता के साथ किसान की समृद्धि और पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना तथा संतुलित एवं समग्र ग्राम विकास की परिकल्पना को धरती पर उतारना मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि गांव और किसानों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शामिल हैं। श्री नक़वी ने कहा इन सभी योजनाओं से मोदी सरकार द्वारा पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा। इन योजनाओं का लाभ सीधे किसानों-गरीबों को पहुंचे। इस काम के लिए प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों, सांसदों को लोगों के बीच जा कर सीधे संपर्क संवाद कर उक्त योजनाओं और किसानों-गरीबों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री नक़वी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है सरकार दिल्ली की सत्ता के गलियारों से बाहर आकर खेत-खलिहानों, गांव-गरीबों के बीच काम करे। यह अभियान उसी ‘हरित क्रांति, सुशासन-संकल्प’ का हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें