नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, देश के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता,निशानेबाज अभिनव बिंद्रा बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बेसेडर होंगे। बिंद्रा ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा“ मुझे भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव का पत्र मिला जिसमें मुझे गुडविल एम्बेसेडर बनाये जाने का निमंत्रण दिया गया है। मैं इस बात से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इसके लायक समझा गया है।” देश के स्टार निशानेबाज ने कहा“ मैं पूरे सम्मान के साथ आईओए के इस प्रस्ताव को स्वीकार करता हूं। मैंने अोलंपिक खेलों के लिये ही अपना जीवन जिया है और ओलंपिक में भारत के विकास के लिये हमेशा अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया है और आगे भी करता रहूंगा।”
बिंद्रा ने कहा“ मेरा पूरा ध्यान फिलहाल तो खेलों पर लगा है ताकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। लेकिन फिर भी मैं ओलंपिक टीम के सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखूंगा और उन्हें किसी भी तरह की मदद का प्रस्ताव दूंगा।” इस बीच आईओए ने सचिन तेंदुलकर अौर संगीतकार ए आर रहमान को भी गुडविल एम्बेसेडर बनाने के लिये संपर्क साधा है। आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा“ हमने सचिन और रहमान से संपर्क साधा है लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब हमें नहीं मिला है। हम और लोगों को इन खेलों से जोड़ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सलमान खान भी इन खेलों से जुड़े रहें।” गौरतलब है कि आईओए ने रियो के लिये बालीवुड स्टार सलमान को गुडविल एम्बेसेडर बनाया है लेकिन इसका काफी विरोध हो रहा है। शीर्ष एथलीट मिल्खा सिंह और आलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें