आयु और कार्यकाल सीमा लागू करे बीसीसीआई : सुप्रीम कोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

आयु और कार्यकाल सीमा लागू करे बीसीसीआई : सुप्रीम कोर्ट

sc-warn-bcci
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, देश की सर्वोच्च अदालत उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को शुक्रवार को फटकार लगाते हुये कहा कि वह आयु और कार्यकाल सीमा संबंधी जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों काे लागू करे। जस्टिस लोढा समिति की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुये उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई से कहा कि आयु और कार्यकाल सीमा संबंधी सिफारिशों को लागू करना अनिवार्य है। सर्वोच्च अदालत ने कहा,“आयु सीमा 70 वर्ष क्यों हो । बीसीसीआई के पदाधिाकारियों को 60 वर्ष के उम्र में ही सेवानिवृत्त हाे जाना चाहिए। उम्र के लिए एक सीमा होनी चाहिये।” सर्वोच्च अदालत ने साथ ही कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति (जगमोहन डालमिया) को बीसीसीआई का अध्यक्ष क्यों चुना जाता है जबकि वह बात ही नहीं कर सकते। उन्हें चुनने वालों को क्या यह बात दिखाई नहीं दी। बीसीसीआई अध्यक्ष को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से पांच साल ज्यादा दे दिए गए। डालमिया का गत वर्ष सितंबर में निधन हो गया था। वह 75 वर्ष के थे। उनकी जगह विदर्भ क्रिकेट संघ के शशांक मनोहर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: