नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, देश की सर्वोच्च अदालत उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को शुक्रवार को फटकार लगाते हुये कहा कि वह आयु और कार्यकाल सीमा संबंधी जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों काे लागू करे। जस्टिस लोढा समिति की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुये उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई से कहा कि आयु और कार्यकाल सीमा संबंधी सिफारिशों को लागू करना अनिवार्य है। सर्वोच्च अदालत ने कहा,“आयु सीमा 70 वर्ष क्यों हो । बीसीसीआई के पदाधिाकारियों को 60 वर्ष के उम्र में ही सेवानिवृत्त हाे जाना चाहिए। उम्र के लिए एक सीमा होनी चाहिये।” सर्वोच्च अदालत ने साथ ही कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति (जगमोहन डालमिया) को बीसीसीआई का अध्यक्ष क्यों चुना जाता है जबकि वह बात ही नहीं कर सकते। उन्हें चुनने वालों को क्या यह बात दिखाई नहीं दी। बीसीसीआई अध्यक्ष को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से पांच साल ज्यादा दे दिए गए। डालमिया का गत वर्ष सितंबर में निधन हो गया था। वह 75 वर्ष के थे। उनकी जगह विदर्भ क्रिकेट संघ के शशांक मनोहर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया था।
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
आयु और कार्यकाल सीमा लागू करे बीसीसीआई : सुप्रीम कोर्ट
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें