वाराणसी 23 अप्रैल, उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कचहरी परिसर में आज हैंडग्रेनेड मिलने से मचे हडकम्प के बाद राज्य भर में सतर्कता बढा दी गयी। हैंडग्रेनेड बरामद होने के बाद चल रहे सघन जांच अभियान के बीच वाराणसी के आला अधिकारियों ने कचहरी परिसर में विस्फोटक रखे जाने की घटना के पीछे दहशतगर्दों का हाथ होने की संभावना से इन्कार नहीं किया है। उनका कहना है कि मामले को आंतकवाद से जोडकर भी इसकी जांच की जा रही है। उधर, प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पाण्डा ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि वाराणसी के कचहरी परिसर में हैंडग्रेनेड मिलने के बाद राज्य के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इन इलाकों में कडी चौकसी बरती जा रही है। गडबडी फैलाने वालों पर कडी निगाह रखी जा रही है। वाराणसी के अधिकारियों को इस मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। श्री पाण्डा ने कहा “शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं। घटना की छानबीन में तेजी लाने के लिए कहा गया है।
रविवार, 24 अप्रैल 2016
वाराणसी कचहरी में हैंडग्रेनेड मिलने से हडकम्प- उप्र में बढायी गयी सतर्कता
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें