झारखण्ड : फ्लैट आवंटन में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

झारखण्ड : फ्लैट आवंटन में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच की मांग

demand-investigation-on-flat-distribution-jharkhand
रांची, 26 अप्रैल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्य में बेघर लोगों के लिए रूगडीगढ़ा में बनाये गये फ्लैटों के आवंटन में घोर अनियमियतता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज यहां बताया कि वर्ष 2011 में तात्कालीन सरकार ने विस्थापितों का जो सर्वेक्षण कराया गया था उसको ठंडे बस्ते में डालकर स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने निजी संस्था द्वारा नये सिरे से सूची तैयार करवाकर अपने चेहते लोगों के नाम को प्राथमिकता सूची में डाल दिया। उन्होंने कहा कि रूगडीगढ़ा में नगर विकास विभाग के मंत्री को कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के आरोपों के कोपभाजन बनना पड़ा जो इस बात का द्योतक है कि पूरा मामला संदेह के घेरे में है। 

श्री रंजन ने कहा कि जो नई सूची तैयार की गई है उसमें एक ही परिवार के कई सदस्यों को अलग-अलग नामों से मकान का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो ई-रिक्शे का वितरण किया गया है उसमें भी भारी गड़बडी हुई है। ई-रिक्शा वितरण योजना का लाभ बीपीएल सूची में शामिल स्थानीय लोगों को ही दिया जाता है । उन्होंने कहा कि जब रांची में बीपीएल सर्वे सूची जारी ही नहीं की गई है तो लाभुकों की सूची का आधार क्या है। आज जो वितरण हुआ है उसमें यह साफ-साफ दिखाई पड़ता है कि किस तरह से सत्ता में बैठे हुए लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने दल और दल के समर्थकों और वैसे लोगों को भी लाभ पहुंचाने का काम किया है जो बीपीएल सूची में भी नहीं हैं और स्थानीय भी नहीं हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को अविलंब दंडित करने की मांग करती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: