डोल्कुन ईसा के वीज़ा मामले में तथ्यों का पता लगायेगा भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 अप्रैल 2016

डोल्कुन ईसा के वीज़ा मामले में तथ्यों का पता लगायेगा भारत

india-will-assertain-the-facts-of-dolkun-is-a-visa-issue
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, भारत ने चीन में आतंकवादी सरगना के तौर पर प्रतिबंधित उइगर नेता डोल्कुन ईसा को भारतीय वीजा मिलने के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा है कि वह इस मामले की तथ्यों का पता लगा रहा है। चीन में प्रतिबंधित वर्ल्ड उईगर कांग्रेस के नेता डोल्कुन ईसा को भारतीय वीजा देने पर चीन के ऐतराज जताये जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। विदेश मंत्रालय इस मामले में तथ्यों का पता लगा रहा है कि किस प्रकार से ईसा को वीजा मिला। बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुन्यिंग ने कल कहा था कि अगर भारत ने डोल्कुन ईसा को वीसा दिया है तो यह गलत है। डोल्कुन एक आतंकवादी है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस भी जारी है इसलिए सभी देशों की ज़िम्मेदारी बनती है कि उसे कानून के हवाले किया जाये। कूटनीतिक हलकों में डोल्कुन ईसा को वीजा देने को संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मौलाना मसूद अज़हर को प्रतिबंधित करने संबंधी सुरक्षा परिषद की 1267 समिति की बैठक में चीन के वीटो का भारतीय कूटनीतिक जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

मौलाना मसूद अज़हर से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री स्वरूप ने कहा कि चीन के साथ तीन अलग -अलग स्तर की बैठकों में उसे साफ -साफ कह दिया गया है कि आतंकवाद को लेकर दोहरे मानदंड एवं सहूलियत के तर्क नहीं चलेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मास्को में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की चीन यात्रा के दौरान चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बीजिंग में सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधिस्तर की बातचीत में इस मुद्दे को उठाया गया है। चीन का मानना है कि उसके मुस्लिम बहुल पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में आतंकवादी हमलों के पीछे डोल्कुन का हाथ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जर्मनी में रह रहे डोल्कुन को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे रह रहे तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने के लिए वीजा दिया गया है। डोल्कुन के 28 अप्रैल से 1 मई तक धर्मशाला में भारतीय और चीनी लोकतंत्र पर होने वाले सम्मेलन में भी भाग लेने की योजना है।

कोई टिप्पणी नहीं: