नयी दिल्ली 29 अप्रैल, श्रमिक संगठनों के कड़े विरोध को देखते हुए सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दी है। इससे पिछले वर्ष यह दर 8.75 प्रतिशत थी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2015-16 के लिए ईपीएफ पर 8.8 प्रतिशत ब्याज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार की यह घोषणा श्रमिक संगठनों के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद आयी है। पहले सरकार ने ईपीएफ पर वर्ष 2015-16 के लिए 8.7 प्रतिशत ब्याज निर्धारत किया था। इस निर्णय की विपक्ष ने भी आलोचना की थी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर सहमति बनी थी। इसके बाद भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास 673. 85 करोड़ रुपए अतिरिक्त रुप से बचे रहेंगे। हालांकि बैठक में इस अवधि के लिए ईपीएफ की जमा राशि पर 8.95 प्रतिशत ब्याज देने का प्रस्ताव किया था।
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.8 प्रतिशत
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें