नयी दिल्ली 29 अप्रैल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी मोर्चे का चेहरा होने की संभावना पर आज टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। श्री पवार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद के साथ मिलकर बिहार के लोगों को राजनीतिक विकल्प दिया है। उन्होंने अपना वर्चस्व साबित कर दिया है। उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में उनके भाजपा विरोधी मोर्च का चेहरा होने के बारे में पूछे जाने पर श्री पवार ने कहा कि अभी इस पर टिप्पणी करने का सही वक्त नहीं है। उन्होंने कहा, “ श्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य में अपना दबदबा साबित कर दिया है और उन्हें पूरा समर्थन हासिल है, मुझे लगता है कि लोग उन्हें गंभीरता से लेते हैं।” उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिये साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए कहा, “मैंने कहा है कि अगर वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियाँ यथावत रहतीं हैं तो एक पार्टी विकल्प देने में सक्षम नहीं होगी। नीतीश जी ने पहले भी कहा है कि सभी समान विचार वाले दलों को एकसाथ आना चाहिये और एक विकल्प देना चाहिये। इसलिये यह एक अच्छा सुझाव है।”
राकांपा अध्यक्ष ने हालांकि पत्रकारों के उन सवालों का जवाब नहीं दिया जिनमें पूछा गया था कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले चुनावों में राजनीतिक विकल्प के रूप में नहीं उभर पायेंगे। अलबत्ता एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके विचार में श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ज्यादा असरदार होगी बजाय श्री राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस के। उत्तर प्रदेश के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती की स्थिति कहीं अधिक मज़बूत है। श्री पवार ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिये साक्षत्कार में कहा था कि श्री नीतीश कुमार भाजपा विरोधी गठबंधन के सर्वाधिक विश्वसनीय चेहरे हाेंगे। उन्होंने कहा था, “ आज की तारीख में भारत में अगर विपक्ष को एकजुट होकर एक विकल्प देना है तो श्री कुमार का नाम एक नंबर एक पर है। कांग्रेस के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है और श्री कुमार चूंकि एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं इसलिये उनके पास एक ताकत है। राकांपा को ऐसे किसी गैर भाजपा गठजोड़ से जुड़ने को लेकर कोई ऐतराज नहीं होगा।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें