नयी दिल्ली 29 अप्रैल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में भारी तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में तेल विपणन कंपनियाँ पेट्रोल तथा डीजल के दाम पाँच रुपये तक बढ़ा सकती हैं। एक पखवाड़े पहले पिछली समीक्षा के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 43 डॉलर प्रति बैरल के आस पास था जो अब 11 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 48 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच चुका है। इस महीने इसकी कीमतों में सात साल की सबसे तेज मासिक तेजी देखी गई है। पिछली समीक्षा में तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 74 पैसे तथा डीजल के 1.30 रुपये प्रति लीटर घटाये थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 61.13 रुपये तथा डीजल 48.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियाँ हर पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर की समीक्षा करती हैं तथा आने वाले पखवाड़े के लिए पेट्रोली डीजल के मूल्य तय करती हैं। नयी दरें शनिवार को तय किये जाने की उम्मीद है।
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
पाँच रुपये तक महँगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें