चोरों से पाई पाई वसूलेगी सरकार : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

चोरों से पाई पाई वसूलेगी सरकार : भाजपा

government-will-recover-every-penny-from-difaulters-bjp
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बैंकों के ऋण का भुगतान नहीं करने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को राहत देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार कालेधन पर सख्त है और दोषी लोगों से पाई पाई वसूल की जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए यहां कहा कि सरकार कालेधन के प्रति सख्त रवैया अपनाना रही है और उसका परिणाम दिखने लगा है। उन्होंने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर विजय माल्या के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर वर्ष 2012 में शराब कारोबारी को राहत दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2012 में बैंकों ने अपना ऋण वसूलने के लिए विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके बैंक खातों पर रोक लगा दी थी लेकिन कांग्रेस के इशारे पर ये खाते चालू कर दिए गए। विदेश मंत्रालय ने तथ्यों, कारण बताओ नोटिस पर जवाब तथा मुंबई की एक अदालत के गैर जमानती वारंट जारी किये जाने पर विचार करने के बाद विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय के परामर्श पर विजय माल्या को स्वदेश लाने की दिशा में भी कानूनी कार्यवाही शुरू की है। मंत्रालय ने मेज़बान देश को अनुरोध देने को लेकर कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श शुरू किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: