बगहा,21 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिन्दुओं और मुसलमानों के दो-दो बच्चे ही होने चाहिए। श्री सिंह ने कल बगहा में कहा कि हिन्दुओं की आबादी घट रही है ।जनसंख्या नियंत्रण के नियम बदलने होंगे तभी हिन्दुओं की बेटियां सुरक्षित रहेंगी ।उन्होंने कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो पाकिस्तान के हिन्दुओं की तरह भारत में भी हिन्दुओं को अपनी बेटियों को पर्दे में रखना पडे़गा । भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के बाद देश में हिन्दुओं की आबादी 90 फीसदी थी जो घटकर करीब 73 फीसदी रह गयी है ।उन्होंने कहा कि यदि हिन्दू सजग न हुए तो जिस तरह आर्यावर्त खो दिया गया है उसी तरह भारत वर्ष भी खो दिया जायेगा ।साधु-संत हिन्दू धर्म बचा सकते हैं अत:उन्हें अपनी धर्मयात्रा पूरे वर्ष जारी रखनी चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी में गिरावट आ रही है,वे गौमांस भी खाने लगे हैं। आज पढ़े-लिखे 10 में से नौ युवा गौमांस खा रहे हैं । उन्होंने कहा कि पहले मां-बाप निरक्षर होते थे तो अपनी संतानों को भटकने नहीं देते थे ।माता-पिता अपनी संतानों को पढ़ाने के लिए दौड़ रहे हैं,सभी चाहते हैं उनकी संतान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़े लेकिन यह नहीं देख रहे हैं कि इन संस्थानों में पढ़कर वे क्या कर रहे हैं। गौरतलब है कि श्री सिंह प्राय: विवादित बयान देते रहते हैं जिन पर विभिन्न राजनीतिक दल कड़ी प्रतिक्रियायें व्यक्त करते हैं । दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि वह अखबारों और समाचार चैनलों की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह की हरकतें करते रहते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें