हाजीपुर 28 अप्रैल, बिहार में वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन हजार लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मदारपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके पर से करीब तीन हजार लीटर शराब बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही गृहस्वामी मौके पर से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने रामाशंकर राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह से पूरी तरह शराबबंदी लागू होने के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों से देशी और विदशी शराब के मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य के किशनगंज और दरभंगा में बुधवार को भारी मात्रा में शराब बरामद कर दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
बिहार के हाजीपुर में तीन हजार लीटर अवैध शराब बरामद
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें