बिहार विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सतर्कता बढ़ायी गयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

बिहार विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सतर्कता बढ़ायी गयी

threten-for-bihar-assembly
पटना 28 अप्रैल, बिहार विधानसभा को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद सतर्कता बढ़ाये जाने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है । पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने आज यहां बताया कि विधानसभा सचिवालय को कल कथित प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी ) उग्रवादियों की ओर से भेजा गया एक पत्र मिला । पत्र में विधानसभा भवन को उड़ाने की धमकी दी गयी । श्री कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान से यह पता चला है कि पत्र झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिले के बरारी से भेजा गया है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिये एक विशेष टीम का गठन कर गिरिडीह भेजा गया है । इस सिलसिले में सचिवालय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है । विधानसभा और उसके आसपास सतर्कता बढाये जाने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है । 

कोई टिप्पणी नहीं: